Deepika Padukone और Ranveer Singh की लव-स्टोरी की शुरूआत हुई थी ऐसे आज शादी के हो गए 6 साल
Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding Anniversary: दीपिका पादुकोण और दीपिका पादुकोण मना रहे आज अपना 6वॉ वेडिंग एनिवर्सी जानिए इनकी लव स्टोरी;
Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding Anniversary: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह दोनों ही बॉलीवुड के सबसे फेमस कपल में से एक हैं। दोनों के घर में इस साल लक्ष्मी का आगमन हुआ है। शादी के 6 साल बाद दीपिका पादुकोण ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है। दीवाली के शुभ अवसर पर दीपिका पादुकोण ने बेटी का नामकरण दुआ पादुकोण सिंह किया। और बेटी के पॉव की तस्वीरें ट्रेडिशनल ड्रेस में शेयर की है। लेकिन अभी तक दीपिका पादुकोण ने अपनी बेटी (Deepika Padukone Baby) का फेस नहीं रिविल किया है। आज दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अपना 6वीं वेडिंग एनिवर्सरी (Deepika Padukone Ranveer Singh Anniversary) मना रहे हैं। चलिए जानते हैं कि दीपिका पादुकोम और रणवीर सिंह की लव स्टोरी की शुरूआत कैसे हुई थी।
दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह लव स्टोरी (Deepika Padukone Ranveer Singh Love Story)-
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) व रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की मुलाकात संजय लीला भंसाली की फिल्म गोलियों की रासलीला राम-लीला के सेट पर हुई थी। फिल्म रामलीला की कास्टिंग को लेकर रणवीर सिंह व दीपिका पादुकोम का नाम लगभग फाइनल हो चुका था। दोनों की मुलाकात डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के घर हुई थी। तो वहीं दोनों ने एक साथ लंच भी किया था। दीपिका के दांत में खाना फंस गया था। जिसे देखकर रणवीर ने दीपिका (Deepveer) को इशारा किया कि उनके दांतो में कुछ फंस गया है। तब दीपिका ने बड़े प्यार से रणवीर से कहा कि तुम ही निकाल दो। बस यही से दोनों के दिल मिल गए।
आज भी दीपिका पादुकोण व रणवीर सिंह इसे अपनी पहली डेट (Deepika Ranveer Love Story) मानते है। रामलीला की शूटिंग के दौरान रणवीर सिंह व दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के कई लव मेकिंग सीन भी थे। कहा जाता है कि सीन्स करते समय दोनो इतने खो गए थे कि डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी वह नहीं रूके।
दीपिका पादुकोण व रणवीर सिंह ने एक-दूसरे को पाँच साल तक डेट करने के बाद 14 नवंबर 2018 (Deepika Ranveer Wedding Date) में शादी कर ली और आज अपना 6वीं वेडिंग एनिवर्सरी मना रहे हैं।