Shehnaaz Gill: शहनाज गिल ने किया खुलासा, अपने लिए ली है डायमंड रिंग, वजह सुनकर इमोशनल हुए फैंस
Shehnaaz Gill: देसी वाइब्स के लेटेस्ट एपिसोड में शहनाज गिल ने खुलासा किया कि उन्होंने खुद के लिए एक डायमंड रिंग खरीदी है।;
Desi Wibes With Shehnaaz Gill: देसी वाइब्स विद शहनाज़ गिल का लेटेस्ट एपिसोड आउट हो गया है और सोशल मीडिया सनसनी और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट ने अपने शो पर कई खुलासे किये हैं। इस बार उनके शो पर गेस्ट के तौर पर एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह आईं , जो अपनी फिल्म छत्रीवाली के प्रमोशन के लिए शो में आईं। इस दौरान शहनाज़ और रकुल दोनों ने कई मज़्ज़ार बातचीत की और इतना ही नहीं दोनों ने शो के दौरान कुछ ऐसा भी कहा जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। आइये जानते हैं कि इन दोनों हॉट लेडीज ने क्या क्या बातें कीं।
शो देसी वाइब्स विद शहनाज़ गिल में आईं रकुल प्रीत सिंह
देसी वाइब्स विद शहनाज़ गिल के लेटेस्ट एपिसोड में बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह आईं जहाँ उन्होंने इस बात को शेयर किया कि उन्होंने अपने लिए डायमंड्स खरीदे हैं इसपर शहनाज़ ने भी उनका साथ दिया और बताया कि उन्होंने अपने लिए एक डायमंड रिंग खरीदी है। क्योंकि वो ऐसे शानदार गिफ्ट्स के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना चाहती थीं।
दरअसल शो में बातचीत के दौरान, शहनाज़ ने रकुल को अपनी हीरे की अंगूठी दिखाई और रकुल ने उसकी तारीफ की। शहनाज ने तब शेयर किया कि उसने अपने लिए हीरे खरीदे हैं। "मैंने अपने लिए हीरे खरीदे हैं।" उन्होंने आगे कहा, "ख़ुद से इसलिए ख़रीदी की किसी को खरीदनी ना पड़े।" इसपर रकुल ने भी कहा कि उन्होंने भी तीन साल पहले अपने लिए डायमंड खरीदा था जब वो अकेली थी।
शहनाज ने फिर कहा, "देखिए, हम किसी पर निर्भर नहीं हैं। बाद में, यहां तक कि अगर कोई हमें देता है तो उन्हें पता चल जाएगा कि हमारे पास पहले से ही है," और रकुल ने कहा, "और अगर उन्हें हमें कुछ देना ही है तो वो हमे मन की शांति दें।" गौरतलब है कि रकुल इस समय जैकी भगनानी को डेट कर रहीं हैं।
शहनाज़ गिल इस साल अपनी पहली बॉलीवुड डेब्यू हिंदी फिल्म की शुरुआत करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। वो सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान में नज़र आएंगीं, जिसमें पूजा हेगड़े भी हैं। इसके साथ वो जॉन अब्राहम और रितेश देशमुख के साथ साजिद खान की 100 परसेंट में भी दिखाई हैं।