Bigg Boss Grand Finale का हिस्सा नहीं बनेंगे Digvijay Rathee
Digvijay Rathee Bigg Boss 18: दिग्विजय राठी जब से बाहर हुए हैं फैंस अपनी नाराजगी जता रहें हैं, यहां तक कि दिग्विजय राठी ने खुद भी मेकर्स पर अपनी नाराजगी जाहिर की है|;
Digvijay Rathee Bigg Boss 18 Grand Finale: बिग बॉस 18 में इन दिनों खूब घमासान हो रहा है, जी हां! जैसे-जैसे शो फिनाले के करीब पहुंच रहा है, और अधिक घमासान हो रहा है। कंटेस्टेंट्स शो में बनें रहने के लिए अपना 100 प्रतिशत दे रहें हैं। इसी बीच बिग बॉस के घर में कुछ ऐसा हुआ, जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है, दरअसल दिग्विजय राठी पिछले हफ्ते घर से बाहर हुए। दिग्विजय राठी जब से बाहर हुए हैं फैंस अपनी नाराजगी जता रहें हैं, यहां तक कि दिग्विजय राठी ने खुद भी मेकर्स पर अपनी नाराजगी जाहिर की है, आइए बताते हैं कि दिग्विजय राठी ने क्या कहा।
दिग्विजय ने डिलीट किया बिग बॉस पोस्ट (Digvijay Rathee Bigg Boss 18)
दिग्विजय राठी का एविक्शन अनफेयर एविक्शन था, ये सिर्फ दर्शक ही नहीं, बल्कि टीवी स्टार्स का भी कहना है, कोई नहीं चाहता था कि दिग्विजय राठी इतनी जल्दी बिग बॉस के घर से बेघर हों।।दिग्विजय राठी ने घर से बाहर होते ही बिग बॉस मेकर्स पर नाराजगी जाहिर की है। दिग्विजय ने बताया कि उन्होंने मेकर्स की चाल को पहले ही भाप लिया था कि वे चाहें जो कुछ भी कर लें, लेकिन मेकर्स उन्हें जीतने नहीं देंगे।
दिग्विजय राठी ने बिग बॉस मेकर्स पर निशाना साधा ही, साथ ही एक ऐसा कदम उठाया, जिसने फैंस को हैरान कर दिया। जी हां! दिग्विजय राठी ने बिग बॉस से रिलेटेड सभी इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट कर दिए। इतना ही नहीं, बिग बॉस के बाद लाइव आकर दिग्विजय राठी ने यह भी कहा कि वे अपनी बिग बॉस की पूरी जर्नी को हमेशा के लिए भूल जाना चाहते हैं, उन्होंने अपने फैंस से भी अपील की है कि अब वे बिग बॉस के बारे में उनसे कोई सवाल ना करें।
बिग बॉस ग्रैंड फिनाले में नहीं होंगे शामिल (Bigg Boss 18 Grand Finale)
दिग्विजय राठी ने अपने लाइव में यह भी खुलासा किया है कि वे अब सोशल मीडिया से ब्रेक ले रहें हैं, क्योंकि वे अपना ज्यादा से ज्यादा समय परिवार के साथ बिताएंगे और अपने काम कर फोकस करेंगे। दिग्विजय राठी के इस खुलासे के बाद उनके फैंस के बीच यह भी चर्चा तेज हो गई है कि अब दिग्विजय राठी बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले का भी हिस्सा नहीं बनेंगे। जी हां! जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर बिग बॉस से जुड़ा सभी पोस्ट डिलीट कर दिया, तो इसी से समझ में आ रहा है कि वे बिग बॉस मेकर्स से कितना नाराज हैं। बता दें कि बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होगा, जिसमें बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट्स मौजूद रहते हैं, लेकिन अब देखना होगा कि क्या दिग्विजय राठी बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में आयेंगे, या फिर स्किप कर देंगे।