Bigg Boss मेकर्स पर भड़के Digvijay Rathee, बताया कौन बनेगा Bigg Boss 18 का विनर
Digvijay Rathee Slams Bigg Boss Makers: घर से बाहर होते ही दिग्विजय राठी ने बिग बॉस के मेकर्स पर तंज कसा है, आइए बताते हैं उन्होंने क्या कहा।;
Bigg Boss 18 Fame Digvijay Rathee: बिग बॉस के घर में जबरदस्त बवाल मचा हुआ है, कंटेस्टेंट्स बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दे रहें हैं, जैसे-जैसे बिग बॉस अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है, वैसे ही घर में और अधिक हंगामा मच गया है, जी हां! इस हफ्ते बिग बॉस के घर में तीन Eviction हुए, पहले दिग्विजय राठी, फिर एडिन रोज और यामिनी मल्होत्रा घर से बाहर हुए। वहीं अब घर से बाहर होते ही दिग्विजय राठी ने बिग बॉस के मेकर्स पर तंज कसा है, आइए बताते हैं उन्होंने क्या कहा।
दिग्विजय राठी बिग बॉस मेकर्स पर भड़के (Digvijay Rathee Slams Bigg Boss Makers)
दिग्विजय राठी का इस हफ्ते का बिग बॉस का सफर खत्म हो गया, बता दें कि दिग्विजय राठी बिग बॉस के मजबूत खिलाड़ी मानें जा रहे थे, लेकिन श्रुतिका अर्जुन की वजह से दिग्विजय राठी घर से बाहर हो गए। दिग्विजय राठी का Eviction सुन दर्शक भी हैरान हैं, वे सब सोशल मीडिया पर दिग्विजय राठी के वापसी की मांग कर थे थे, लेकिन दिग्विजय राठी ने सलमान खान के सामने कहा कि वे दोबारा घर में नहीं जाना चाहते, इस तरह दिग्विजय राठी घर से आउट हो गए।
घर से बाहर होते ही दिग्विजय राठी ने बिग बॉस पर अपनी भड़ास निकाली है, उनका Eviction Interview वायरल हो रहा है, जिसमें वे बिग बॉस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें हैं। दिग्विजय राठी कहते हैं कि वे भी बिग बॉस की ट्रॉफी जीतना चाहते थे, लेकिन नहीं जीत पाए। दिग्विजय सिंह राठी ने यह भी कहा कि वे अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल 48 दिन जी कर आ रहें हैं। साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया कि घर में सब एक्टिंग कर रहें हैं।
दिग्विजय सिंह राठी ने बिग बॉस पर तंज कसते हुए बिग बॉस के विनर का नाम भी बताया, दिग्विजय राठी ने कहा कि बिग बॉस की ट्रॉफी (Bigg Boss 18 Winner) का यदि कोई हकदार है तो वो विवियन डिसेना है, क्योंकि वो बिग बॉस का लाडला है।