Dil Ko Tumse Pyaar Hua का शूट हुआ आखिरी एपिसोड, इस मोड़ पर खत्म होगी कहानी

Dil Ko Tumse Pyaar Hua: दिल को तुमसे प्यार हुआ शो के आखिरी एपिसोड की शूटिंग भी हो चुकी है, चलिए बताते हैं कि शो की कहानी किस मोड़ पर खत्म होगी।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2025-02-12 10:43 IST

Dil Ko Tumse Pyaar Hua Upcoming Twist

Dil Ko Tumse Pyaar Hua Upcoming Episode: स्टार प्लस पर आने वाला शो दिल को तुमसे प्यार हुआ बहुत दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है और इसकी वजह यह है कि शो बहुत ही जल्द ऑफ एयर होने वाला है, जी हां! दिल को तुमसे प्यार हुआ शो में जब से लीप आया था, दर्शकों को यह शो पसंद आ रहा था, लेकिन अब मेकर्स ने इसे बंद करने का फैसला लिया, जिसे सुन दर्शकों की बड़ा झटका भी लगा, लेकिन वो कहते हैं ना कि जिस चीज की शुरुआत हुई है, उसे एक न एक दिन खत्म होना ही है। वहीं अब खबर आई है कि दिल को तुमसे प्यार हुआ शो के आखिरी एपिसोड की शूटिंग भी हो चुकी है, चलिए बताते हैं कि शो की कहानी किस मोड़ पर खत्म होगी।

दिल को तुमसे प्यार हुआ अपकमिंग ट्विस्ट (Dil Ko Tumse Pyaar Hua Upcoming Twist)

दिल को तुमसे प्यार हुआ शो बहुत ही जल्द दर्शकों को अलविदा कहने वाला है, लेकिन अलविदा कहने से पहले मेकर्स दर्शकों को बीच खूब सारा ड्रामा लेकर आ रहें हैं। जी हां! इन दिनों दिल को तुमसे प्यार हुआ की कहानी बेहद दिलचस्प मोड़ पर है। जहां दीपिका की बीमारी के बारे में चिराग और घरवालों को पता चल गया है, वहीं मिशका दीपिका और उसके बच्चों को मारने के लिए नई-नई प्लानिंग कर रही है, लेकिन हर बार उसकी प्लानिंग फेल हो जा रही है।

Full View

वहीं अब अपकमिंग एपिसोड में बहुत सारा ड्रामा होने वाला है, जी हां! चिराग मिशका को रंगे हाथों पकड़ने वाला है, जिसके बाद मिशका की सच्चाई सबके सामने आ जाएगी और वह खुद ब खुद सारा सच घरवालों को बता देगी कि उसने किस तरह दीपिका और चिराग के बीच गलतफहमी लाई और दोनों को हमेशा के लिए अलग कर दिया, ताकि वो दीपिका की जगह ले पाए। मिशका का ये सच सुन सभी हैरान रह जाएंगे। मिशका का सच बाहर आने के बाद चिराग को अपनी गलती का अहसास होगा और वह दीपिका से माफी मांगेगा, दीपिका चिराग को माफ कर देगी, इसके बाद कुछ इस तरह दिल को तुमसे प्यार हुआ शो की हैप्पी एंडिंग हो जाएगी। जी हां! आखिरी एपिसोड में दीपिका और चिराग की दोबारा शादी होगी, दोनों अपनी जुड़वा बच्चियों और परिवार वाले के साथ बेहद खुश नजर आएंगे। सोशल मीडिया पर दिल को तुमसे प्यार हुआ के हैप्पी एंडिंग की तस्वीर भी वायरल हो रही है, जिसे देख फैंस इमोशनल भी हो गए हैं, क्योंकि अब उनका पसंदीदा शो हमेशा के लिए उन्हें अलविदा कह देगा।

Tags:    

Similar News