बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ के इस एक्ट्रेस के करीब आने से दिशा पाटनी हैं परेशान

Update:2018-08-24 15:44 IST
बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ के इस एक्ट्रेस के करीब आने से दिशा पाटनी हैं परेशान
  • whatsapp icon

मुंबई: अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर न बोलने वाले टाइगर श्रॉफ और उनकी कथित गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी के बीच अब कोई तीसरा दस्तक दे रहा है। इस एक्ट्रेस की वजह से थोड़ी सी खटास आने लगी है। ये एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में टाइगर श्रॉफ की को-स्टार तारा सुतारा हैं।

यह भी पढ़ें: शर्त लगाइए, बॉलीवुड की इन ‘रिश्तेदारियों’ के बारे में नहीं जानते होंगे आप

बता दें, तारा की टाइगर के साथ बढ़ रहीं नजदीकियों की खबर काफी तेजी से फैल रही है। ऐसे में दिशा का परेशान होना लाजमी है। अब देखना ये है कि क्या टाइगर और दिशा के बीच जल्द ही सब ठीक हो जाएगा या दोनों अपने रिश्ते को यही खत्म कर आगे बढ़ेंगे।

Tags:    

Similar News