Don Song Out: शाहरूख खान और दिलजीत दोसांझ का गाना डॉन हुआ जारी, शाहरूख की आवाज ने लगाया तड़का

Diljit Dosanjh Shahrukh Khan Don Song Out: दिलजीत दोसांझा और शाहरूख खान ने डॉन गाने के लिए की जुगलबंदी गाना हुआ रिलीज

Written By :  Shikha Tiwari
Update:2024-12-13 14:38 IST

Diljit Dosanjh Shahrukh Khan Don Song Out 

Diljit Dosanjh Shahrukh Khan Don Song Out: शाहरूख खान और दिलजीत दोसांझ का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा गाना Don आज जारी कर दिया गया है। और प्रशंसक इसे खूब पसंद कर रहे हैं। इसे गाने में दिलजीत की जीवंत ऊर्जा और शाहरूख खान (Shahrukh Khan) की दमदार आवाज का मिश्रण है, जो एक बेहतरीन मिश्रण है। शाहरूख खान और दिलजीत दोसांझ का ये गाना (Don Song) सोशल मीडिया पर रिलीज के बाद से ट्रेंड होने लगा है। 

दिलजीत दोसांझ और शाहरूख खान का गाना डॉन हुआ जारी (Diljit Dosanjh Shahrukh Khan Song Don Out)-

दिलजीत दोसांझ और शाहरूख खान का गाना डॉन आज रिलीज कर दिया गया है। गाने की शुरूआत में Shahrukh Khan की दमदार आवाज सुनाई देती है। जो ट्रैक के लिए एक मंच तैयार करती है। वह एक बोल्ड लाइन छोड़ते हैं. पुरानी कहावत है, के सब से ऊपर जाना हैं तो बहुत सारी मेहनत चाहिए। लेकिन अगर सबसे ऊपर टिकना है, तो माँ दुआ चाहिए। तुम्हारा मुझ तक पूछना मुश्किल ही नहीं नामुकिन हैं। क्योंकि धूल कितनी भी ऊँची चली जाए, कभी आसमान को गंदा नहीं कर सकती है। 

इसके बाद एंट्री होती है Diljit Dosanjh की वे Don Song में अपने आवाज से एक अलग जोश भर देते हैं। यह वीडियो सिर्फ ट्रैक के बारे में नहीं हैं, यह 2024 में दिलजीत दोसांझ के अविश्वसनीय सफर को भी दर्शाता है। बिलबोर्ड चार्ट में शीर्ष पर आने से लेकर द टुनाइट शो स्टारिंग जिमी फॉलन में उनकी उपस्थिति और उनके चल रहे दिल-लुमिनाती टूर तक, वीडियो में सबकुछ दिखाया गया है। 

Full View


यह गाना उर्जा से भरपूर है, इसके बोल रूप भुल्लर और दिलजीत ने लिखे हैं और संगीत जी-फंक ने दिया है। अंतिम मिश्रण बेजोड़ हैं, इसके लिए बैंज और अरेश बनजी के साथ-साथ साउंड इंजीनियर आनंद एजे जोशी, जेन्सो जेपी प्लायमाउथ और डू स्लिगर का धन्यवाद। वीडियो में एल्वा सालेह की अतिथि भूमिका भी है, जतिंदर लाल के संवाद और इसका निर्देशन राहुल दत्ता ने किया है।

Tags:    

Similar News