Emergency Collection Day 1: कंगना रनौत की इमरजेंसी ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन रुलाया मेकर्स को

Emergency Box Office Collection Day 1:कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है चलिए जानते हैं पहले दिन का कलेक्शन;

Report :  Shikha Tiwari
Update:2025-01-18 08:25 IST

Emergency Collection Day 1 ( Image- Credit- Social Media)

Emergency Collection Day 1:कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी आज सिनेमाघरो में रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म रिलीज से पहले ही लागतार विवोदो से घिरि रही है। अब जाकर 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरो में रिलीज हुई है। रिलीज के बाद भी फिल्म विवाद से घिरी थी। पंजाब में इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई थी।तो वही इस फिल्म के साथ अमन देवगन,और राशा थडानी की फिल्म आज़ाद भी रिलीज़ हुई है। चलिए जानते हैं कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कितना कलेक्शन(Emergency Box Office Collection Day 1) किया है।

इमरजेंसी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 1 (Emergency Box Office Collection Day 1)-

इमरजेंसी फिल्म(Emergency Movie) किस पर आधारित है ये किसी से भी छुपा हुआ कंगना रनौत न केवल एक निर्देशक के रूप में बल्कि एक अभिनेता के रूप में भी उत्कृष्ट हैं। खुद को पूरी तरह से चरित्र में डुबो देने की उनकी क्षमता उल्लेखनीय है, जो उनके प्रदर्शन को इतना सम्मोहक बना देती हैनहीं है फिल्म में भारत के इतिहास को दिखाया गया है जिसकी वजह से भारत की पहली प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को काफी ज्यादा परेशानियो का सामना करना पड़ा था। फिल्म में कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी को भूमिका निभाई है। इमरजेंसी जयंत वसंत सिन्हा की किताब 'प्रियदर्शिनी' और कूमी कपूर की 'द इमरजेंसी: ए पर्सनल हिस्ट्री' से रूपांतरित है। कंगना रनौत की कहानी वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित है। 

इमरजेंसी इंदिरा गांधी के जीवन और समय को निष्पक्ष तरीके से दर्शाती है, जिसे कंगना रनौत और विशाक नायर के शानदार अभिनय ने और भी बेहतर बना दिया है। 

यदी हम कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी के पहले दिन के कलेक्शन के बारे में बताया तो फिल्म ने 2 करोड़ (Emergency Day 1 Collection) तक का कलेक्शन किया किया है. जो की उम्मीद से भी कम है.

Tags:    

Similar News