'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' और ज्यादा गुदगुदाएगा ये शो, इस फेमस एक्टर ने की एंट्री

टीवी के फेमस कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'  को 12 साल पूरे हो गए हैं। ये शो दो दशकों से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है और इस शो ने अलग-अलग तरीकों से लोगों के चेहरे पर स्माइल लाई है।  

Update:2020-08-16 09:56 IST
तारक मेहता का उल्टा चश्मा' राकेश बेदी एंट्री

मुंबई टीवी के फेमस कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को 12 साल पूरे हो गए हैं। ये शो दो दशकों से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है और इस शो ने अलग-अलग तरीकों से लोगों के चेहरे पर स्माइल लाई है। इस दौरान इस शो में कई बदलाव भी हुए। शो की जान दयाबेन का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी बीते कुछ सालों से इस शो पर नजर नहीं आई हैं। वहीं अब इस शो के दर्शकों को बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है।

यह पढ़ें...पूर्वांचल विश्वविद्याल में नई नियुक्ति, इस प्रोफेसर को मिला कुलपति का पद

राकेश बेदी ने कंफर्म किया

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अब एक दिग्गज एक्टर ज्वाइन करने वाले हैं, ये सबको हंसाने वाल एक्टर राकेश बेदी हैं। फैमिली कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में काम करने को लेकर एक्टर राकेश बेदी ने कंफर्म किया है। वो इस शो में नजर आएंगे। राकेश बेदी ने बताया, इस शो की शूटिंग 14 अगस्त हो ही शुरू कर दी थी, ये इस शो के सेट पर मेरा पहला दिन था'। उन्होंने ये भी बताया कि 'ये काफी दिलचस्प है क्योंकि मुझे 12 साल पहले भी मुझे इस रोल का ऑफर मिला था, तब तारक मेहता का उल्टा चश्मा शुरू ही हुआ था'।

यह पढ़ें..लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर CM योगी के मंत्री, फेल हुई किडनी, हालत बेहद गंभीर

इस शो में कर चुके हैं काम

उन्होंने आगे बताया कि 'वो इस शो में तारक मेहता यानी शैलेश लोढा के बॉस का किरदार निभा रहा है। ये रोल किताब में मौजूद असली स्टोरी का हिस्सा भी है। ये बहुत अहम रोल है'। एक्टर ने कहा- शो पर कुछ बदलाव किए जाएंगे और मेरे कैरेक्टर को इंट्रोड्यूस भी किया जाएगा। मेरा कैरेक्टर शो का हिस्सा हमेशा से ही था, लेकिन इसे इंट्रोड्यूस नहीं किया गया और ना ही दिखाया गया'। राकेश बेदी जाने-माने कॉमेडी शो 'भाभी जी घर पर हैं' में भी नजर आए थे।

वो अंगूरी भाभी के पिता के किरदार के तौर पर दिखे थे। उन्होंने इससे पहले कई जाने-माने कॉमेडी शोज में काम किया है, जिनमें 'श्रीमान श्रीमती' और 'जबान संभाल के' जैसे शो शामिल हैं। बता दें कि हाल ही में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने 12 साल और 3000 एपिसोड पूरे किए हैं।

Tags:    

Similar News