120 Bahadur Movie: फरहान अख्तर का दमदार लुक, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

Farhan Akhtar Film 120 Bahadur: 120 बहादुर मूवी से जुड़ी नई दिलचस्प अपडेट सामने आ चुकी है, दरअसल फरहान अख्तर ने अपनी इस फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है|;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-12-19 18:21 IST

Farhan Akhtar Film 120 Bahadur

Farhan Akhtar Film 120 Bahadur: बॉलीवुड अभिनेता और फिल्ममेकर फरहान अख्तर अपनी फिल्म 120 Bahadur को लेकर सुर्खियों में बनें हुए हैं। इस फिल्म की शूटिंग पिछले कुछ महीनों से की जा रही है और इसी बीच अब 120 बहादुर मूवी से जुड़ी नई दिलचस्प अपडेट (120 Bahadur Movie Update) सामने आ चुकी है, जी हां! दरअसल फरहान अख्तर ने अपनी इस फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है, चलिए फिर बताते हैं कि फरहान अख्तर की ये फिल्म कब थिएटरों में रिलीज की जायेगी।

120 बहादुर मूवी रिलीज डेट (Farhan Akhtar Film 120 Bahadur Release Date)

फरहान अख्तर ने नवंबर महीने में अपने एक खास प्रोजेक्ट की घोषणा की थी, जी हां! उन्होंने अपनी फिल्म 120 बहादुर की अनाउंसमेंट की थी। 120 बहादुर फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए फरहान ने ये भी बता दिया था कि फिल्म 2025 में रिलीज होगी, लेकिन उन्होंने डेट रिवील नहीं की थी। अब जाकर 120 बहादुर मूवी की रिलीज डेट (120 Bahadur Movie Release Date) अनाउंस कर दी गई है। फिल्म से फरहान अख्तर (Farhan Akhtar First Look) का दमदार लुक भी सामने आ चुका है, जिसमें उनका खतरनाक अंदाज देखते बन रहा है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर फरहान अख्तर की फिल्म 120 बहादुर (120 Bahadur Poster) का पोस्टर शेयर किया, इसके साथ उन्होंने ऐलान किया कि 120 बहादुर मूवी 2025 में 21 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बता दें कि इस फिल्म में फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह का किरदार (120 Bahadur Movie Farhan Akhtar Character) निभाते दिखाईं देंगे, जो कि 1962 को भारत-चीन युद्ध के दौरान लड़ी गई लड़ाई पर आधारित होगी। फिल्म का निर्देशन रजनीश रेजी घई (120 Bahadur Movie Director) कर रहें हैं, वहीं एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा फिल्म को प्रोड्यूस किया जा रहा है। इस फिल्म को अगले साल 21 नवंबर को दर्शक थिएटर में एंजॉय कर सकेंगे।

Tags:    

Similar News