नहीं रहे FIR के कमिश्नर, मुन्ना भाई के साथ भी कर चुके थे काम

Update:2016-05-30 11:06 IST
नहीं रहे FIR के कमिश्नर, मुन्ना भाई के साथ भी कर चुके थे काम
  • whatsapp icon

मुंबई: बॉलीवुड और टेलीवुड दोनों की दुनिया में अपना नाम जमाने वाले जानेमाने एक्टर सुरेश चटवाल का बीमारी के चलते निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वे लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। सुरेश चटवाल सब टीवी के सीरियल ‘एफआईआर’ में कमिश्नर की भूमिका के लिए काफी फेमस हुए थे। सुरेश के बेटे ने बताया कि उनके पिता का शनिवार को निधन हो गया। रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया।

को एक्‍टर्स ने भी जताया दुःख

-एफआईआर सीरियल में सुरेश के साथ काम कर चुकी कविता कौशिक ने सोशल मीडिया पर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

-सुरेश चटवाल ने 1969 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।

-उन्होंने कोयला, करन-अर्जुन और मुन्ना भाई एमबीबीएस जैसी फिल्मों में काम किया है।

Tags:    

Similar News