Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin सीरियल में क्यों आया लीप, बड़ी वजह आई सामने

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Leap: अब यह जानकारी भी मिल चुकी है कि गुम है किसी के प्यार में सीरियल में किस वजह से इस शो में लीप आ रहा है।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2025-01-21 16:13 IST

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Leap

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Leap: स्टार प्लस पर आने वाले सभी शोज चर्चाओं में रहते हैं और उन्हीं में से एक गुम है किसी के प्यार में सीरियल भी है। यह शो पिछले 4 से अधिक सालों से दर्शको को एंटरटेन कर रहा है, नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स की वजह से दर्शक इस शो में आने वाले ट्विस्ट पर अपनी नजरें गड़ाए रहते हैं, वहीं अब काफी समय से खबरें आ रहीं हैं कि इस शो में कुछ सालों का लीप आएगा, लीप के स्टार कास्ट से जुडी डिटेल भी सामने आ चुकी है, वहीं अब यह जानकारी भी मिल चुकी है कि किस वजह से इस शो में लीप आ रहा है।

गुम है किसी के प्यार में लीप (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Leap)

गुम है किसी के प्यार में सीरियल की TRP इन दिनों काफी अच्छी आ रही है, क्योंकि स्टोरी लाइन बहुत ही बेहतरीन चल रही है। सवी और रजत की नोंक झोंक दर्शकों को पसंद आ रही है, लेकिन जब खबरें आईं कि इस शो में बहुत ही जल्द लीप आने वाला है तो दर्शक हैरान ही रह गए, जी हां! दर्शकों के मन में यही सवाल चलने लगा कि टीआरपी अच्छी होने के बाद भी आखिर किस वजह से शो में लीप आने लगा, वहीं अब यह खुलासा हो गया।


सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गुम है किसी के प्यार में सीरियल में लीप के पीछे की वजह बताई जा रही है। वीडियो के अनुसार गुम है किसी के प्यार में सीरियल में लीप इस वजह से आ रहा है क्योंकि सभी एक्टर्स का कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू हो रहा था, और सभी एक्टर्स ने अपनी फीस बढ़ा दी थी। वहीं प्रोडक्शन हाउस का इतना बजट नहीं था, इस वजह से मेकर्स ने सीरियल की पूरी टीम ही बदल दी, लीप लाकर पुराने एक्टर्स को बाहर कर दिया और अब नए एक्टर्स की एंट्री हुई है। बताते चलें कि गुम है किसी के प्यार में शो में कई नए एक्टर्स नजर आएंगे, धीरज धूपर, वैभवी हंकारे सनम जौहर और अंकित नारंग जैसे एक्टर्स की गुम है किसी के प्यार में शो को ज्वाइन कर लिया है।

Tags:    

Similar News