रिलीज हुआ फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' का पहला डायलॉग प्रोमो, देखें अर्जुन कपूर का बिहारी अंदाज

Update:2017-04-06 09:52 IST

मुंबई: हाल ही में फ़िल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ के दो पोस्टर रिलीज किए जा चुके हैं और दोनों को ही फैंस का अच्छा रिस्पांस पोस्टर को रिलीज किया गया था, जिसने दर्शकों की खूब सराहना बटोरी थी और साथ ही इस फ़िल्म को देखने के लिए दर्शकों की उत्सुकता दोगुनी हो गई थी। इसी उत्साह और जोश को देखते हुए निर्माता-निर्देशक ने फ़िल्म का पहला डायलॉग प्रोमो जारी कर दिया गया है।

ट्रेलर से पहले रिलीज किए गए इस डायलॉग प्रोमो में अर्जुन कपूर काफी उम्दा तरीके से बिहारी भाषा में बोलते नजर आ रहे हैं। जिससे सीन काफी बेहतरीन लग रहा है। रिलीज किए गए इस प्रोमो में माधव बने अर्जुन कपूर अपनी 'हाफ गर्लफ्रेंड' यानि कि श्रद्धा कपूर की तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' 19 मई को रिलीज होगी।

‘2 स्टेट्स’ की कामयाबी के बाद चेतन भगत की यह फिल्म उनकी किताब ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ पर आधारित है। फिल्म में श्रद्धा कपूर और अर्जुन कपूर दिल्ली यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी के किरदार में पेश होंगे। लेखक चेतन भगत बतौर निर्माता अपनी पारी खेलेंगे, तो मोहित सूरी निर्देशक की भूमिका अदा कर रहे हैं।

आगे की स्लाइड में देखिए फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' का पहला डायलॉग प्रोमो



Tags:    

Similar News