सरसों के खेत में हेमा मालिनी....दोनों ही गजब के खूबसूरत लग रहे

Update:2017-12-26 15:56 IST
सरसों के खेत में हेमा मालिनी....दोनों ही गजब के खूबसूरत लग रहे
  • whatsapp icon

मथुरा : अभिनेत्री व भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने अपने व्यस्त शेड्यूल से थोड़ा समय निकालकर सरसों के खेतों के बीच बिताया और इसका लुत्फ उठाया।

बॉलीवुड फिल्मों का सरसों के खेतों से पुराना याराना रहा है। कई फिल्मों में इन्हें देखा जा चुका है। अभिनेत्री ने हकीकत में इसके सौंदर्य को महसूस किया।

मथुरा से भाजपा सांसद, हेमा मालिनी ने मंगलवार को ट्वीट किया, "मथुरा के बाहरी इलाके में कई एकड़ फैले खूबसूरत सरसों के खेतों के बीच।"

69 वर्षीय अभिनेत्री ने एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह हरे रंग की सिल्क की साड़ी पहने सरसों के खेत के बीच काफी खुश नजर आ रहीं हैं।



Tags:    

Similar News