Housefull 5 Movie: हाउसफुल 5 में 14 साल बाद हुई अर्जुन रामपाल की एंट्री

Housefull 5 Cast Update: अक्षय कुमार की फिल्म Housefull 5 को लेकर ताजा अपडेट सामने आए हैं, फिल्म में एक बार फिर से नजर आ सकते हैं अर्जुन रामपाल, पढ़े पूरी खबर

Written By :  Shikha Tiwari
Update: 2024-05-17 10:35 GMT

Housefull 5 Movie Cast Update

Housefull 5 Movie Update: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म हाउसफुल के अब तक 4 पार्ट आ चुके हैं, जिनको फैंस ने काफी पसंद किया है। यही वजह है कि अब अक्षय कुमार के फैंस को इसके अगले पार्ट यानि हाउसफुल 5 का बेसब्री से इंतजार है। अक्षय कुमार इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म Jolly LLB 3 की शूटिंग में व्यस्त है। अक्षय कुमार (Askhay Kumar) की कॉमेडी ड्रामा फिल्म हाउसफुल 5 (Housefull 5 Movie) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैंस के मन में यहीं सवाल है कि कब रिलीज होगी और कौन-कौन से कास्ट नजर आयेंगे. हाउसफुल 5 से जुडे़ ताजा अपडेट आया हैं।

हाउसफुल 5 कास्ट अपडेट (Housefull 5 Cast Update)-

यदि हम हाउसफुल 5 (Housefull 5) के कास्ट की बात करें, तो इस बार हाउसफुल 5( Cast Of Housefull 5) में नए किरदारों की एंट्री होगी। हाउसफुल 5 का निर्देशन तरूण मनसुखानी करेंगे। तो वहीं फिल्म को प्रोड्यूस साजिद नाडियावाला करेंगे। हाउसफुल 5 के कास्ट को लेकर हर रोज कोई ना कोई नई खबरें आ रही हैं। अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि हाउसफुल 5 में अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) की एंट्री हो गई है। 14 साल बाद एक बार फिर से अर्जुन रामपाल हाउसफुल 5 का हिस्सा बनेंगे। 

हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार के अलावा, रितेश देशमुख के साथ अभिषेक बच्चन नजर आने वाले हैं। पहले अभिषेक की जगह जॉन अब्राहम के नाम की चर्चाऐं हो रही हैं। लेकिन आज Akshay Kumar, Ritesh Deshmukh के अलावा Abhishek Bachchan के नाम पर भी मेकर्स ने मुहर लगा दी है।

ऐसी खबरें आ रही थी कि Housefull 5 में साजिद नाडियावाला ने दो नए कास्ट को शामिल किया था। अनिल कपूर (Anil Kapoor) व नाना पाठेकर को शामिल किया गया था। लेकिन बिजी शेड्यूल की वजह से अनिल कपूर अब Housefull 5 का हिस्सा नहीं रहेंगे। इनकी जगह बॉबी देओल (Bobby Deol) से बात की जा रही है। अभी केवल बात की जा रही हैं, बॉबी देओल से वो इस फिल्म का हिस्सा होंगे कि नहीं ये नहीं कहा जा सकता है क्योकि बॉबी देओल के पास वैसे भी इस समय बहुत से प्रोजेक्ट है। इसके अलावा कृति खरबंदा, नोरा फतेही, सौंदर्या शर्मा, चंकी पांडे, कृति सेनन व अन्य स्टार कास्ट नजर आ सकते हैं।

हाउसफुल 5 की शूटिंग कब शुरू होगी (Housefull 5 Shooting Start)-

हाउसफुल 5 (Housefull 5 Update) को लेकर ताजा अपडेट सामने आई है। बता दे कि साजिद नाडियावाला व उनके निर्देशक तरूण मनसुखानी यूके में अगस्त से हाउसफुल 5 की शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हाउसफुल 5 (Housefull 5) की यात्रा अगस्त से यूके में एक शेड्यूल के साथ शुरू होगी। इसके बाद हाउसफुल 5 का एक बड़ा हिस्सा एक भव्य क्रूज के अंदर शूट किया जाएगा। पूरा हाउसफुल 5 गैंग सितंबर में किसी समय एक क्रूज पर सवार होगी और 45 दिनों तक पानी में शूट करेगी। हाउसफुल 5 (Housefull 5)काफी ज्यादा रोमांचक होने वाली हैं। इसके बाद फिल्म के अगले शूट की तैयारी शुरू की जाएगी।

अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 कब रिलीज होगी (Housefull 5 Release Date)

अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 (Akshay Kumar Housefull 5) जिसको लेकर खबरे आ रही थी कि फिल्म इस साल यानि 2024 में दिवाली के अवसर पर रिलीज हो जाएगी। लेकिन आपको बता दे कि इन सब खबरों पर अब ब्रेक लग चुका है। क्योकि अक्षय कुमार के पास 2024 में ' सोरारई पोटरू ', 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'स्काई फोर्स' (Akshay Kumar Upcoming Movies) जैसी फिल्मों की एक लंबी लिस्ट है। जिसकी वजह से हाउसफुल 5 के रिलीज की डेट आगे बढ़ा दी गई है। बता दे कि हाउसफुल 5 दर्शको को अगले साल यानि 2025 में 6 जून (Housefull 5 Kab Release Hogi ) को देखने को मिलेगी।

Tags:    

Similar News