Krrish 4 Update: ऋतिक रोशन की कृष 4 पर बड़ा अपडेट, सुनते ही बोले फैंस- अब होगा धमाल

Krrish 4 Update: कृष 4 से जुड़ी एक दिलचस्प अपडेट सामन आई है, जिसे सुन फैंस खुशी से उछल पड़ेंगे।

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-12-26 13:57 IST

Krrish 4 Shooting Update: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन के पास फिल्मों की लाइन लगी हुई हैं, जहां एक तरफ उनकी एक्शन थ्रिलर फिल्म वॉर 2 की शूटिंग पूरी हो चुकी है, वहीं दूसरी ओर उनकी एक और मच अवेटेड फिल्म कृष के चौथे पार्ट का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहें हैं। कृष 4 बन रही है, ये खबर कन्फर्म है, लेकिन अब तक फिल्म से जुड़ी कुछ अपडेट सामने नहीं आ रही थी, लेकिन अब कृष 4 से जुड़ी एक दिलचस्प अपडेट सामन आई है, जिसे सुन फैंस खुशी से उछल पड़ेंगे।

कृष 4 की शूटिंग कब से होगी शुरू (Krrish 4 Shooting)

कृष मूवी के तीन पार्ट्स आ चुके हैं और तीनों ने ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी। वहीं अब कृष का चौथा पार्ट भी बन रहा है, कृष 4 की स्क्रिप्ट पर लंबे समय से काम चल रहा है और अब जाकर शूटिंग से जुड़ी जानकारी मिल गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कृष 4 की शूटिंग 2025 की गर्मियों में शुरू होगी। शूटिंग के साथ ही लोकेशन्स को लेकर भी जानकारी सामने आई है, जी हां! मुंबई और यूरोप के लोकेशन्स में कृष 4 का फिल्मांकन किया जाएगा।


बता दें कि कृष 4 को लेकर जानकारी सामने आई थी कि फिल्म की स्क्रिप्ट पर पिछले दो सालों से काम चल रहा था, मेकर्स इस बार ऐसी कहानी दर्शकों को दिखाना चाहते हैं, जो बाकी तीनों पार्ट्स की तरह दर्शकों का दिल जीत ले, जाहिर सी बात है कि कृष के तीनों पार्ट्स के बाद दर्शकों की एक्सपेक्टेशन मेकर्स से बढ़ गई है, ऐसे में मेकर्स दर्शकों का दिल जीतने में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते।

कब रिलीज होगी कृष 4 (Krrish 4 Release Date)

Hrithik Roshan की कृष 4 की शूटिंग 2025 की गर्मी में शुरू होगी, जिसका निर्देशन करण मल्होत्रा करेंगे, वहीं राकेश रोशन फिल्म के निर्माता हैं। Hrithik Roshan के साथ फिल्म में कौन सी अदाकारा नजर आएंगी, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन श्रद्धा कपूर समेत कई एक्ट्रेसेज का नाम चर्चा में है। वहीं फिल्म की रिलीज डेट से जुड़ी भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Tags:    

Similar News