इब्राहिम से लेकर शनाया तक, ये स्टारकिड्स साल 2024 में करेंगे बड़े पर्दे पर डेब्यू
Bollywood Star Kids Debut 2024: साल 2024 में बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स के बच्चे बड़े पर्दे पर अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। आइए आपको बताते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है।;
Bollywood Star Kids Debut 2024: साल 2023 अब खत्म होने को आया है और कुछ ही दिनों में नए साल यानी 2024 की शुरुआत हो जाएगी। जहां 2023 में कई बॉलीवुड स्टारकिड्स बड़े पर्दे पर एंट्री मार चुके हैं, तो वहीं आने वाले साल यानी 2024 में कई स्टारकिड्स अपना बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। इनमें सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान से लेकर रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी तक का नाम शामिल है, तो आइए जानते हैं इस लिस्ट में और कौन-कौन शामिल है।
संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर का है। शनाया अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज को लेकर चर्चा में रहती हैं और खूबसूरती के मामले में तो वह बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को मात देती हैं। ऐसी खबरें हैं कि शनाया साल 2024 में करण जौहर की फिल्म 'बेधड़क' से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं। वहीं, इस फिल्म के अलावा शनाया साउथ फिल्म 'वृषभ' में भी काम कर रही हैं। हालांकि, इस फिल्म को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान
सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर काफी समय से चर्चा है। ऐसा कहा जा रहा है कि वह साल 2024 में अपना एक्टिंग में डेब्यू कर सकते हैं। बता दें कि इब्राहिम ने करण जौहर को फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में असिस्ट किया था। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि वो साल 2024 में धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्मों में भी एंट्री मार सकते हैं।
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी
रवीना टंडन की लाडली बेटी राशा थडानी अक्सर अपनी खूबसूरती की वजह से लाइमलाइट में रहती हैं। अभी तक राशा ने फिल्मों में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन फिर भी उनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। खबरों की मानें, तो राशा साल 2024 में बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं। माना जा रहा है कि वो अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साउथ सिनेमा से कर सकती हैं।
चंकी पांडे का भतीजा अहान पांडे
चंकी पांडे का भतीजा और एक्ट्रेस अनन्या पांडे का कजिन अहान पांडे साल 2024 में एक्टिंग में करियर शुरू कर सकते हैं। कुछ समय पहले उनके बॉलीवुड डेब्यू को लेकर खूब चर्चा थी। हालांकि, वह किस फिल्म से डेब्यू करेंगे इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
अजय देवगन का भतीजा अमन देवगन
अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन भी बड़े पर्दे पर एक्टिंग का जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं। अमन साल 2024 में अपना बॉलीवुड में डेब्यू कर सकते हैं। हालांकि, वह किस फिल्म से अपना डेब्यू करेंगे इसके लेकर अभी कोई डिटेल सामने नहीं आई है।