भारतीय मूल के कलाकारों का टोरंटो में जलवा, 'लायन' हो सकती ऑस्कर की दावेदार

Update: 2016-09-16 06:30 GMT

मुंबई: इंडियन एक्ट्रेस प्रियंका बोस के साथ-साथ स्लमडॉग मिलेनेयर फेम देव पटेल का जलवा भी ह़ॉलीवुड में बढ़चढ़ कर बोल रहा है। इस फिल्म में प्रियंका बोसे भी अहम किरदार निभा रही हैं। फिल्म ‘लायन’ को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में मिली वाह-वाही अब इसे ऑस्कर का मजबूत दावेदार बना रही है। फिल्म 'लायन' में इंडियन स्टार्स ने एक्टिंग की है।

आगे की स्लाइड में देखिए क्या है फिल्म लायन की कहानी

‘लायन’ देव पटेल के किरदार के इर्द गिर्द रची गई ऐसी कहानी है, जहां ये मुख्य किरदार कोलकाता की गलियों में खो जाने के बाद कैसे होबार्ट के एक आस्ट्रेलियाई दंपति से मिलता है और फिर कैसे दुबारा वो खुद की पहचान तलाशने निकलता है, यह उसकी जज्बाती कहानी है।

आगे की स्लाइड में जानिए किसने डायरेक्ट किया है फिल्म को

गार्थ डेविस ने ‘लायन’ को डायरेक्ट किया है। यह जोसोरू ब्रियरले के जीवन पर आधारित एक सच्ची कहानी है, कहानी मध्यप्रदेश की सच्ची घटना पर बताई जा रही है।

फिल्म में निकोल किडमेन, रूनी मारा, डेविड वेन्हम, मुंबई की अदाकारा प्रियंका बोस और बाल कलाकार सन्नी पवार भी हैं।

आगे की स्लाइड में जानिए फिल्म लायन से जुड़ी इंट्रेस्टिंग बातें

अगले साल ऑस्कर के लिए नामंकित होने की उम्मीद भी इस फिल्म को है। ‘लायन’ ‘टीआईएफएफ’ यानि टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट में ऑडियंस चॉयस अवार्ड की श्रेणी में प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

 

 

Tags:    

Similar News