Shehnaaz Gill सड़क पर लगाने लगी ठुमके,बड़े-बुज़ुर्गों के साथ किया गिद्दा

Shehnaaz Gill Dance Video Viral: शहनाज़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमे शहनाज गिद्दा करतीं दिख रहीं हैं।;

Newstrack :  Newstrack - Network
Update:2022-04-08 19:22 IST
Shehnaaz Gill Dance Video Viral

Shehnaaz Gill Dance Video Viral (फोटो संभार -सोशल मीडिया)

  • whatsapp icon

Shehnaaz Gill Dance Video Viral: शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) बिग बॉस में आने के बाद हर किसी के दिल में बस गई। उनका क्यूट अंदाज़ हर एक को पसंद आया और देखते ही देखते शहनाज़ की लम्बी चौड़ी फैन फॉलोइंग हो गयी थी।

फिलहाल शहनाज़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमे शहनाज़ गिद्दा करतीं दिख रहीं हैं। शहनाज़ ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है। इस वीडियो में वो सड़क पर गिद्दा करती नजर आ रही हैं। उनका ऐसा अंदाज पहले कभी नहीं देखा गया था। एक्ट्रेस को इतना खुश देख फैंस काफी खुश हैं।

शहनाज़ का ये वीडियो उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर लाइक और शेयर भी कर रहे हैं। शहनाज का ये वीडियो पंजाब का है दरअसल वो इन दिनों पंजाब में ही हैं। बता दें कि अपने गांव और लोगों के साथ समय बिताती शहनाज बेहद खुश नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने एक दिन पहले अपने पिंड यानी गांव में ट्रैक्टर पर बैठ अपने खेतों को दिखाया था। अब उन्होंने अपने घर के बाहर, गली में फैमिली और आस-पड़ोस के लोगों संग गिद्दा (Shehnaaz Gill Giddha Dance) करके फैंस का दिल जीत लिया है। शहनाज के इस वीडियो पर फैंस जमकर उनकी तारीफ करते हुए उन्हें खुश रहने की दुआ दे रहे हैं।

शहनाज़ टीवी के मशहूर रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' के बाद काफी पॉपुलर हो गयी वो अपने की कटरीना कैफ कहतीं थी बाद में वो शो पर आई तो उन्होंने अपने आप को इंडिया की शहनाज़ कहकर बुलाया तो सलमान खान ने भी उनकी इस बात को स्वीकारा। शहनाज़ ने सभी के दिलों में अपनी जगह बना ली है।

शहनाज़ अपनी क्यूटनेस के लिए जानी जातीं हैं।और इसी क्रम में अभी थोड़ी देर पहले शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर एक शानदार वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शहनाज अपने घर की गली में कई बुजुर्ग महिलाओं और कुछ नौजवानों संग पंजाब का फेमस डांस गिद्दा और बोलियां करती नजर आ रही हैं। शहनाज़ बिना मेकअप के भी काफी सुन्दर लग रहीं है उन्होंने लाइट पर्पल कलर का सूट पहना है वो अपने इस अंदाज़ में बेहद सुन्दर लग रहीं हैं।

Tags:    

Similar News