इरफान खान ने ईद-उल-जुहा को लेकर दिया विवादित बयान, जाने क्या कहा?

Update: 2016-07-01 07:02 GMT

[nextpage title="next" ]

इरफान खान - फाइल फोटो

मुंबई: बॉलीवुड में तो जैसे कंट्रोवर्सिअल बयानों की बहार आई हुई है। एक तरफ अभी दबंग सलमान खान अपने रेप रिमार्क के लिए मीडिया में छाए हुए हैं। वहीं बॉलीवुड में सीरियस इमेज वाले एक्टर इरफ़ान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मदारी’ के प्रमोशन के दौरान कुछ ऐसा बोल दिया। जिसकी वजह से उन्हें क्रिटीसाइज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि उन्होंने ईद-उल-जुहा के बारे में विवादित स्टेटमेंट दिया है।

आगे की स्लाइड में जानिए क्या कहा इरफ़ान खान ने

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

इरफान खान - फाइल फोटो

'पीकू', 'तलवार' और 'जज्‍बा' जैसी फिल्‍मों से लोगों को अपना दीवाना बना चुके एक्टर इरफ़ान खान ने कहा,' कुर्बानी का मतलब अपनी किसी अजीज चीज को कुर्बान कर देना होता है। ऐसा नहीं कि बाजार से दो बकरे खरीद लाए और उन्‍हें कुर्बान कर दिया जाए। आपको उन बकरों से कुछ लेना-देना नहीं है। तो वो कुर्बानी कहां से हुई? इससे कौन सी दुआ कबूल होती है।'

आगे इरफ़ान ने कहा,' हर आदमी अपने दिल से पूछे किसी की जान लेने से क्‍या उसको पुण्‍य मिल जाएगा। हमारे जो त्‍योहार है, उनका मतलब हमें समझना चाहिए कि वो क्‍यों बनाए गए हैं। मेरा सौभाग्‍य है कि मैं ऐसे देश में रह रहा हूं जहां सभी धर्मों का सम्‍मान होता है।'

आगे की स्लाइड में जानिए किसपर साधा इरफान ने निशाना

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

इरफान खान - फाइल फोटो

इरफान ने मंत्रियों पर भी निशाना साधा और कहा,' जिस तरह एक मदारी डमरू बजाकर ऐसा वादा करता है कि सांप और नेवले की लड़ाई दिखाएगा, लेकिन कभी दिखाता नहीं कुछ ऐसे ही वादे मंत्री करते हैं। पर उन वादों को पूरा नहीं कर पाते।'

इसके अलावा इरफान ने रिसेंटली एक्टर सलमान खान के स्टेटमेंट को लेकर कहा कि सेलिब्रिटी भी इंसान होते हैं। आप उनको महान आत्मा मत समझिए। उनसे भी गलती हो सकती है। उनकी बातों को सीरियसली नहीं लेना चाहिए ।

बता दें कि 'मदारी' एक ऐसे व्‍यक्ति की कहानी है, जो अपने बेटे की मौत का बदला लेने के लिए गृहमंत्री के बेटे का अपहरण कर लेता है। निशिकांत कामत की यह फिल्‍म 15 जुलाई को रिलीज होगी।

[/nextpage]

 

Tags:    

Similar News