Tiger 3 क्या लौटा पाएगी सलमान खान का स्टारडम? छह सालों में सभी फिल्में रही फ्लॉप

Tiger 3: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर खूब चर्चा में है। यह फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी।

Written By :  Ruchi Jha
Update:2023-10-12 11:24 IST

Tiger 3: बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं, लेकिन अगर सलमान खान के पिछले कुछ सालों का रिकॉर्ड देखा जाए तो उनकी सभी फिल्में फ्लॉप रही हैं। ऐसे में 'टाइगर 3' को लेकर लोगों के मन छ-पांच हो रहे हैं कि क्या टाइगर 3 इस बार सलमान खान की डूबती कस्ती को बचा पाएगी, उन्हें उनका वो पहले वाला स्टारडम दिला पाएगी या फिर 'टाइगर 3' भी उनकी पिछले कुछ सालों में रिलीज हुई फिल्मों की तरह फ्लॉप हो जाएगी?

'टाइगर 3' के अब तक दो पार्ट्स हुए रिलीज

हालांकि, सलमान खान की 'टाइगर' अब तक की ब्लॉकबस्टर फिल्म रही है। इसके दोनों पार्ट्स ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। साल 2017 में रिलीज हुई 'टाइगर जिंदा है' ने भी दुनियाभर में 562 करोड़ का कलेक्शन किया था। ऐसे में उम्मीद तो यही है कि 'टाइगर 3' सलमान खान के करियर की वो फिल्म हो सकती है, जो साल 2018 में उनके हाथ से निकले स्टारडम को वापस ला सकती है। बता दें कि 'टाइगर 3' इसी साल दिवाली पर यानी 12 नंवबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में एक बार फिर सलमान खान कैटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे। वहीं, फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो भी है, जिसे लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइडेट हैं।


साल 2018 के बाद सलमान की ये सभी फिल्में रही फ्लॉप

रेस 3: साल 2018 में रिलीज हुई सैफ अली खान और सलमान खान की रेस ने वो करिश्मा नहीं दिखाया, जिसकी फैंस को उम्मीद थी। फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैक्लीन फर्नांडिस और डेजी शाह जैसी बड़ी कास्ट होने के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉफ हो गई थी, क्योंकि कहीं न कहीं फिल्म की कहानी में बिल्कुल दम नहीं था। 150 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 300 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया था।


भारत: साल 2019 में आई इस फिल्म में सलमान खान कैटरीना कैफ के साथ नजर आए थे। फिल्म में दिशा पाटनी भी थी। इस फिल्म को डायरेक्ट किया था अली अब्बास जफर ने, लेकिन फिर भी सलमान की ये भारत कुछ खास कमाल नहीं कर पाई और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज साबित हुई। 150 करोड़ रुपए के बजट में बनी फिल्म ने भारत में लगभग 198 करोड़ रुपए का कोराबर किया था।


दबंग 3: इस फिल्म का पहला पार्ट तो काफी हिट रहा था और शायद तभी इस फिल्म को छोड़ देना चाहिए था, लेकिन मेकर्स ने फिल्म सीक्वल बनाकर इसकी क्वालिटी को खराब कर दिया और फिल्म ने साल 2019 में आकर दम तोड़ दिया। फिल्म को प्रभु देवा ने डायरेक्ट किया था, जिसमें सलमान खान, किच्चा सुदीप और सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आई थीं, लेकिन 150 करोड़ रुपए के बजट में बनने वाली ये केवल 135 करोड़ ही कमा सकी।


अंतिम: इस फिल्म में सलमान खान आयुष शर्मा के साथ नजर आए थे। फिल्म में आयुष लीड में थे, लेकिन सलमान खान का किरदार भी इसमें काफी लंबा था, लेकिन फिर भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी।


गॉडफादर: इस फिल्म में भाईजान का कैमियो था, लेकिन उनका कैमियो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। इस फिल्म में सलमान खान चिरंजीवी के साथ नजर आए थे, लेकिन 95 करोड़ रुपए के बजट में बनी ये फिल्म ठीक तरह से अपना लगाया हुआ पैसा भी निकाल नहीं पाई और बॉक्स ऑफिस पर केवल 75 करोड़ ही कमा सकी।


किसी का भाई किसी की जान: इस फिल्म के प्रमोशन में सलमान खान ने काफी ज्यादा मेहनत की थी। फिल्म में सलमान खान के साथ कई स्टार्स नजर आए थे। इस फिल्म का निर्देशन किया था फरहाद सामजी ने, लेकिन भाईजान यहां भी चूक गए। खराब डायरेक्शन की वजह से 115 करोड़ की फिल्म 110 करोड़ रुपए ही कमा सकी।

Tags:    

Similar News