बॉलीवुड की इस मशहूर एक्ट्रेस शादी के 14 साल बाद लिया तलाक
Isha Koppikar Divorce: बॉलीवुड एक्टर ईशा कोप्पिकर ने शादी के 14 साल बाद अपने पति से तलाक ले लिया है। आइए आपको बताते हैं एक्ट्रेस ने ऐसा फैसला क्यों लिया?;
Isha Koppikar Divorce: बॉलीवुड में कभी कपल्स की शादी तो कभी उनके तलाक की खबरें आती रहती हैं। एक तरह से देखा जाए तो आजकल ये खबरें आम हो गई हैं, क्योंकि बॉलीवुड में ऐसे कई सेलेब्स हैं, जो लंबे समय तक साथ रहने के बाद अलग हो जाते हैं। इस लिस्ट में मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान जैसे सेलेब्स भी शामिल हैं और अब इस लिस्ट में एक और कपल शामिल हो गया है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर की, जिन्होंने अपनी शादी के 14 साल बाद अपने पति से तलाक ले लिया है। इस खबर ने एक्ट्रेस के फैंस को चौंका कर रख दिया है। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर कपल के बीच ऐसा क्या हुआ कि दोनों ने 14 साल के अपने रिश्ते को खत्म कर लिया।
ईशा कोप्पिकर का हुआ तलाक
खबरों की मानें, तो ईशा और टिम्मी के रिश्ते पर बात करते हुए एक सूत्र ने बताया- ''कुछ समय पहले ये खबर आई थी कि ये कपल कम्पैटिबिलिटी मुद्दों की वजह से अलग हो गया। हालांकि, अलग होने से पहले दोनों ने शादी बचाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन वो सफल नहीं हुए। आखिरकार उन्होंने तलाक ले लिया। तलाक के बाद ईशा कोप्पिकर बेटी को लेकर घर से निकल गई हैं और अब अलग जगह रह रही हैं।'' हालांकि, जब इस बारे में ईशा से सवाल किया गया तो उन्होंने मैसेज के जरिए बताया कि अभी उन्हें इस बारे में कुछ नहीं कहना है। इस बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा कि उन्हें फिलहाल प्राइवेसी चाहिए।
कैसे शुरू हुई थी टिम्मी-ईशा की लव स्टोरी
बता दें कि ईशा कोप्पिकर और टिम्मी नारंग की पहली मुलाकात एक जिम में हुई थी। फिर दोनों ने एक-दूसरे को करीब 3 साल तक डेट किया और साल 2009 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। शादी के बाद ईशा ने एक्टिंग से दूरी बना ली थी और अपना बिजनेस शुरू किया था। एक्ट्रेस अब एक ‘हॉस्पिटैलिटी कंपनी’ चलाती हैं। बता दें कि ईशा की एक 9 साल की बेटी भी है, जो अब ईशा के साथ रह रही हैं।
ईशा ने शादी के बाद एक्टिंग से बनाई दूरी
बता दें कि ईशा ने 1989 में ‘एक था दिल एक थी धड़कन’ फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद वह ‘कृष्णा कॉटेज’, ‘डॉन’, ‘क्या कूल हैं हम’, ‘फिजा’, ’36 चाइना टाउन’, ‘प्यार इश्क और मोहब्बत’, ‘कंपनी’, ‘कांटे’ जैसी कई पॉपुलर फिल्मों में नजर आई थीं, लेकिन टिम्मी नारंग से शादी करने के बाद वह फिल्मी दुनिया से पूरी तरह से दूर हो गई थीं, उन्होंने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था।