JAAT Movie से Randeep Hooda के धमाकेदार लुक के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट जारी

JAAT Movie Randeep Hooda Role: सनी देओल की जाट मूवी से आज रणदीप हुड्डा की दिखी पहली झलक इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट जारी;

Update:2025-03-10 12:02 IST

JAAT Movie Randeep Hooda Role Ranatunga Glimpse Out (Image Credit-Social Media)

JAAT Randeep Hooda Role Glimpse: सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म जाट जिसका टीजर पहले ही जारी किया जा चुका है। तो वहीं फिल्म से सनी देओल का फर्स्ट लुक भी जारी किया जा चुका है। आज यानि 10 मार्च 2025 को फिल्म से बॉलीवुड के मशहूर एक्टर Randeep Hooda का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही फिल्म (JAAT Movie) की रिलीज डेट पर से भी पर्दा उठ चुका है। 

जाट मूवी से रणदीप हुड्डा का फर्स्ट लुक जारी (JAAT Movie Randeep Hooda First Look Out)-

जाट मूवी (JAAT Movie) से Sunny Deol के बाद अब Randeep Hooda का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। फिल्म में रणदीप हुड्डा का फर्स्ट लुक काफी ज्यादा धमाकेदार है। रणदीप हुड्डा वीडियो के शुरूआत में कहते हैं कि-मुझे मेरा नाम बड़ा प्यारा है उसके बाद रणदीप हुड्डा का एक खतरनाक रूप दिखाई देता है और अपने नाम का परिचय राणा दुंग्गा देते हैं। 

जाट मूवी में सनी देओल के रोल ने पहले ही दर्शकों के दिलों में फिल्म को लेकर उत्साह जागृत कर दिया था। अब जाकर रणदीप हुड्डा के रोल ने दर्शकों के उत्साह को और बढ़ा दिया है। इसके साथ ही अब दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर का इंतजार है। 

सनी देओल रणदीप हुड्डा जाट मूवी रिलीज डेट (Sunny Deol Randeep Hooda Movie JAAT Release Date)-

सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट सिनेमाघरों में 10 अप्रैल 2025 को महावीर जंयती के शुभ अवसर पर रिलीज होगी। फिल्म के टीजर के बाद दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है। अब देखने लायक होगा कि फिल्म सिनेमाघरों में क्या सनी देओल की फिल्म गदर 2 की तरह ही तबाही मचा पाती है। जाट मूवी को डायरेक्ट गोपीचंद मालीनेनी ने किया है। तो वहीं इसके प्रोड्यूसर नवीन यरनेनी, आर रवी शंकर और टीजी विश्वप्रसाद है। इस फिल्म से मेकर्स को काफी ज्यादा उम्मीद हैं। 

Tags:    

Similar News