नाम है सेजल! तो करें इस नंबर पर मिसकॉल, मिलेंगे शाहरुख

Update:2017-06-19 16:03 IST

मुंबई : अभिनेता शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' के प्रमोशन के सिलसिले में आपके शहर की असली सेजल से मुलाकात करेंगे।

जब 'हैरी मेट सेजल' के निर्माताओं ने एक प्रतियोगिता का आयोजन किया है। इस प्रतियोगिता के तहत जिस शहर से सबसे ज्यादा सेजल नाम की लड़कियां दिए नंबर पर मिसकॉल करेंगी, शाहरुख उस शहर में जाकर असली सेजल से मुलाकात करेंगे।

यदि किसी लड़की का नाम सेजल है, तो वह 080647222 नंबर पर ज्यादा से ज्यादा मिसकॉल करें, जिस शहर से ससबे ज्यादा सेजल नाम की लड़कियां मिस कॉल करेंगी, शाहरुख उस शहर का दौरा करेंगे।

इम्तियाज अली की 'जब हैरी मेट सेजल' एक पंजाबी लड़के और गुजराती लड़की की प्रेम कहानी पर आधारित है, जहां शाहरुख खान पंजाबी लड़के का किरदार निभा रहे हैं, जबकि अनुष्का शर्मा पहली बार गुजराती लड़की का किरदार निभा रही हैं।

यह फल्म चार अगस्त को देशभर में रिलीज होगी।

Tags:    

Similar News