Jhanak Mega Twist: झनक सीरियल में आएगा 20 सालों का लीप, जानिए क्या होगी कहानी

Jhanak Mega Twist: झनक सीरियल को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है, जी हां! आइए फिर बताते हैं।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2025-02-03 12:47 IST

Jhanak Mega Twist

Jhanak Leap Update: स्टार प्लस पर एक से एक बेहतरीन शोज आते हैं और ये सभी दर्शकों के बीच हमेशा चर्चा में बनें रहते हैं, वहीं इन्हीं में से एक स्टार प्लस का बेहद पसंद किया जाने वाला शो झनक भी है। झनक सीरियल इन दिनों काफी इंट्रेस्टिंग मोड़ पर पहुंच चुका है, अनिरुद्ध और झनक का एक बार फिर आमना सामना हो चुका है, लेकिन अब तक झनक ने ये खुलासा नहीं किया है कि वह विहान के साथ उसकी बीवी बनकर क्यों रह रही है, इन सबके बीच अब झनक सीरियल को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है, जी हां! आइए फिर बताते हैं।

झनक सीरियल में आएगा लीप (Jhanak Upcoming Episode Update)

जहां एक तरफ झनक सीरियल में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है, वहीं इन सब ड्रामे के बीच अब सुनने में आ रहा है, झनक सीरियल में एक बड़ा लीप आने वाला है, जी हां! वो भी 20 सालों का। 20 सालों का लीप आने के बाद शो की कहानी पूरी तरह बदल जाएगी, जब से झनक सीरियल में लीप को लेकर खबरें आईं हैं, तभी से दर्शकों के मन में कई सवाल चल रहें हैं, जी हां! जैसे कि लीप के बाद की कहानी क्या होगी, और क्या लीप के बाद पूरी स्टार कास्ट बदल जाएगी, वैसे अभी तक मेकर्स द्वारा लीप से जुड़ी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन कहानी पर अपडेट जरूर मिल चुका है।

झनक को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक लीप के बाद एक बड़ा प्लॉट ट्विस्ट आयेगा, झनक अपने बच्चे को अकेले बड़ा करेंगी, फिर झनक का सामना एक बार अनिरुद्ध से होगा, और वो उसकी लाइफ में वापस आना चाहेगा, कहानी इसी तरह आगे बढ़ेगी। फिलहाल ये मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है, सच में ऐसा होगा, इस पर अभी कुछ कन्फर्म कह पाना मुश्किल है। बता दें कि झनक का किरदार अभिनेत्री हिबा नवाब निभा रहीं हैं, वहीं अनिरुद्ध के किरदार में कृशाल आहूजा हैं। लीप के बाद क्या ये दोनों इसका हिस्सा रहेंगे, या फिर शो के अन्य कलाकार इसका हिस्सा रहेंगे, इसके बारे में भी कुछ कहा नहीं जा सकता, जब तक ऑफिशियल ऐलान नहीं किया जाता।

Tags:    

Similar News