'तारक मेहता की सोनू' कर रही हैं शादी, जानें कौन हैं उनका होने वाला पति
Jheel Mehta Husband: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोनू का किरदार निभाने वाली झील मेहता बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। आइए जानते हैं कौन हैं उनके होने वाले पति?;
Jheel Mehta Husband: फेमस टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोनू का किरदार निभाने वाली झील मेहता (Jheel Mehta) जल्द शादी करने वाली हैं। एक्ट्रेस पिछले काफी समय से इंडस्ट्री से दूर हैं और अपनी पर्सनल लाइफ को एंजॉय कर रही हैं। हाल ही में, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर नई फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह अपने होने वाले पति संग रोमांटिक होती दिख रही हैं। आइए आपको बताते हैं कौन हैं झील के होने वाले पति और दोनों कब शादी करने वाले हैं?
जल्द शादी करने वाली हैं झील मेहता (Jheel Mehta Wedding)
झील मेहता लंबे समय से आदित्य दुबे को डेट कर रही हैं। कुछ महीने पहले ही बॉयफ्रेंड ने उन्हें सरप्राइज देते हुए प्रपोज किया था, लेकिन अब झील ने उन्हें प्रपोज कर डाला है और इस ड्रीमी प्रपोजल की फोटोज उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। झील ने फोटोज शेयर कर लिखा- ''जब मैं तुम्हारे साथ में होती हूं तो मैं तितलियां बन जाती हूं। बार-बार एकलौता सच यही कि सब कुछ घूम फिर कर आपके पास वापस आ जाता है। लो और ये हो गया। मेरे सपनों को सच करने का शुक्रिया।''
कौन है झील मेहता के होने वाले पति (Jheel Mehta Husband Name)
बता दें कि झील मेहता अपने बॉयफ्रेंड आदित्य दुबे संग शादी करने वाली हैं। लेटेस्ट फोटोज में झील बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक होती दिख रही हैं। व्हाइट मिडी ड्रेस में झील बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस ने घुटनों के बल पर बैठकर आदित्य को प्रपोज किया और उन्हें डायमंड रिंग पहनाई है। समंदर किनारे के कपल का ये रोमांटिक अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है। तस्वीरों में दोनों को एक-दूसरे के गले लगाते, हाथ थामें नजर आ रहे हैं। कपल के समंदर किनारे की इन तस्वीरों ने फैंस को बेहद इम्प्रेस कर दिया है।
काफी समय से इंडस्ट्री से दूर हैं झील मेहता (Jheel Mehta Tv Shows)
बता दें कि झील ने साल 2008 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में सबसे पहली सोनू का रोल निभाया था। इसके बाद एक्ट्रेस ने पढ़ाई का हवाला देते हुए शो छोड़ दिया था। झील अब इंडस्ट्री से दूर अपना बिजनेस करती हैं। वो सेफ स्टूडेंट हाउसिंग नाम की कंपनी चलाती हैं, जो बाहर से आए बच्चों को मुंबई में सेफ घर दिलाने का काम करती है। वहीं झील के होने वाले पति आदित्य गेमिंग इंडस्ट्री से जुड़े हैं। झील अक्सर आदित्य संग लवी डवी फोटोज पोस्ट करती रहती हैं। कपल ने अभी तक अपनी शादी की फाइनल डेट रिवील नहीं की है।