कांपा बॉलीवुड: एक और महान शख़्सियत की मौत, हिल गए सभी कलाकार
जाने-माने निर्माता और निर्देशक जॉनी बख्शी अब इस दुनिया से हमेशा के लिए चले गए। जॉनी बख्शी का बीती रात यानी 4 सितंबर को निधन हो गया। बॉलीवुड के लिए जॉनी बख्शी बहुत बड़ी हस्ती थे।
मुंबई। जाने-माने निर्माता और निर्देशक जॉनी बख्शी अब इस दुनिया से हमेशा के लिए चले गए। जॉनी बख्शी का बीती रात यानी 4 सितंबर को निधन हो गया। बॉलीवुड के लिए जॉनी बख्शी बहुत बड़ी हस्ती थे। इन्होंने बॉलीवुड के तमाम बड़े-बड़े कलाकारों के साथ काम किया था। और तो और जॉनी बख्शी केवल एक अच्छे निर्देशक ही नहीं, बल्कि एक बेहतरीन निर्माता भी रह चुके। आपकों ये सुनकर हैरानी होगी कि राजेश खन्ना और गुलशन ग्रोवर स्टारर की मूवी खुदाई के निर्माता जॉनी बख्शी ही थे।
ये भी पढ़ें... हिमाचल में भयानक हादसा: देर रात खाई में गिरी कार, मौके पर कई लोगों की मौत
मेरा दोस्त मेरा दुश्मन, फिर तेरी कहानी याद आई
मशहूर निर्देशक जॉनी बख्शी ने बॉलीवुड की फिल्मों मंजिलें और भी हैं, मेरा दोस्त मेरा दुश्मन, फिर तेरी कहानी याद आई और इस रात की सुबह नहीं जैसी तमाम पसंदीदा फिल्मों में निर्माता और सह निर्माता के तौर पर काम किया था। बता दें, जॉनी बख्शी के करियर की आखिरी फिल्म हिमेश रेशमिया के साथ कजरारे थी। ये फिल्म सन् 2010 में आई थी।
आज से 10 साल पहले आई ये फिल्म कजरारे में हिमेश रेशमिया के साथ सारा लोरेन और अमृता सिंह का लीड किरदार था। इस फिल्म में जॉनी बख्शी कार्यकारी निर्माता थे। इसके अलावा जॉनी बख्शी इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (आईएमपीपीए) का भी हिस्सा थे। वह इस एसोसिएशन के सक्रिय सदस्यों में से एक थे।
ये भी पढ़ें...दुर्गेश यादव हत्याकांड: पुलिस ने किया खुलासा, सचिवालय का ये अधिकारी गिरफ्तार
सिनेमा जगत से काफी लगाव
सिनेमा जगत से जॉनी बख्शी को काफी लगाव और प्यार था। और शायद यही वजह थी जो उन्होंने हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मार्लोन ब्रैंडो से प्रेरित होकर अपने बेटे का नाम ब्रैंडो रखा था। जॉनी बख्शी ने कई वर्षों तक राज खोसला के सहायक के रूप में काम किया। जॉनी बख्शी इंडस्ट्री में अपनी पद-छाप छोड़ गए। हमेशा अपनी इन्ही फिल्मों और काम के द्वारा जॉनी बख्शी हमेशा सबकों याद आएंगें।
ये भी पढ़ें...राजनाथ सब पर हावी: चीनी रक्षा मंत्री के आगे रखा देश का पक्ष, मजबूती से दिया जवाब
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।