प्राण प्रतिष्ठा से पहले Jubin Nautiyal ने अयोध्या में बांधा समां, मखमली आवाज सुन रामभक्ति में डूबी रामनगरी
Jubin Nautiyal In Ayodhya: राम की नगरी से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जुबिन नौटियाल अपनी गायिकी से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले ही अयोध्या में चार चांद लगाते नजर आ रहें हैं।;
Jubin Nautiyal In Ayodhya: बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन सिंगर जुबिन नौटियाल अयोध्या पहुंच चुके हैं। जी हां! जुबिन नौटियाल भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के इस ऐतिहासिक दिन का हिस्सा बनने वाले हैं। हालांकि 22 जनवरी को राम लला विराजित किए जायेंगे, लेकिन उससे पहले ही जुबिन नौटियाल ने अपनी गायिकी से अयोध्या में रंग बिखेर दिया है। जी हां! राम की नगरी से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जुबिन नौटियाल अपनी गायिकी से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले ही अयोध्या में चार चांद लगाते नजर आ रहें हैं।
अयोध्या में जुबिन नौटियाल ने बांधा समां
जुबिन नौटियाल बॉलीवुड में अबतक कई सुपरहिट गाने दे चुके हैं, जुबिन की आवाज लोगों की फेवरेट है, सिंगर ने फिल्मी गानों के साथ ही बहुत से भक्ति गाने भी गाएं हैं, जो कि इन दिनों खूब बज रहें हैं। वहीं अब अयोध्या पहुंचकर जुबिन ने अपनी आवाज से एक समां ही बांध दिया। पूरी अयोध्या नगरी जुबिन की आवाज सुन राम भक्ति में रम गई है। अयोध्या से सामने आए जुबिन के वीडियो की बात करें तो उसमें सिंगर "मेरे घर राम आए हैं" गाना गाते नजर आ रहें हैं। यहां देखें वीडियो -
इंडस्ट्री के नामचिन्ह सितारे भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में होंगे शामिल
22 जनवरी को अयोध्या नगरी में होने जा रहे राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के लिए पूरा देश उत्साहित है। सिर्फ अयोध्या को ही नहीं, बल्कि देश के कोने-कोने में लोग इस खास दिन का जश्न मना रहें हैं। राम जी के स्वागत में पूरे देश को सजाया गया है, वहीं अयोध्या की रौनक तो देखते बन रही है। सारी तैयारियां हो चुकीं हैं और अब सिर्फ कुछ घंटे बाद ही राम जी की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की शुरुआत भी हो जायेंगी। इस समारोह में कई नामचिन्ह सितारे अपनी मौजूदगी दर्ज करवाने वाले हैं, राजनीति, क्रिकेट की दुनिया से, बिजनेसमैन, साधु समेत मनोरंजन के कई सितारे इस ऐतिहासिक दिन का हिस्सा बनेंगे। जहां कुछ लोग पहुंच चुके हैं, वहीं कुछ सितारों का पहुंचना अभी बाकी है। कंगना रनौत, अनुपम खेर, रणदीप हुड्डा, रजनीकांत, धनुष, अनु मलिक, सोनू निगम समेत कुछ और सेलेब्स अयोध्या पहुंच चुके हैं।