Kalki 2898 AD Update: कल्कि 2898 एडी का एनिमेटेड वर्जन ओटीटी पर इस दिन होगा रिलीज
Kalki 2898 AD Animated OTT Release Date: प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी का रिलीज से पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी, जोकि एक एनिमेटेड वर्जन होगा.
Kalki 2898AD Update: नाग अश्विन की फिल्म Kalki 2898 AD इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। जिसके पीछे की वजह हैं, Kalki 2898 AD के दमदार कलाकार व फिल्म के कलाकारों का लुक तो वहीं इसके साथ ही साथ कहीं ना कहीं फिल्म का नाम भी अपने आप में ही आकर्षित करने वाला है। फिल्म Kalki 2898 AD में Prabhas, Deepika Padukone, Amitabh Bachchan व Kamal Haasan जैसे बड़े कलाकार नजर आने वाले हैं। तो वहीं फिल्म में अमिताभ बच्चन के रोल Ashwatthama का अनॉउंसमेंट होते ही उनका लुक व किरदार सोशल मीडिया पर छा गया। फिल्म Kalki 2898 AD का दर्शको को काफी लंबे समय से बेसब्री से इंतजार हैं। प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी फिल्म के रिलीज डेट पहले इसका अनिमेटेड वर्जन रिलीज किया जाएगा।
कल्कि 2898 एडी ओटीटी रिलीज (Kalki 2898 AD Animated Prelude OTT Release Date)-
प्रभास की फिल्म कल्कि 2898एडी को लेकर ताजा अपडेट आया है। खबरों कि मानें तो प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन व कमल हसन की फिल्म Kalki 2898AD के ऐनिमेटेड वर्जन में कुल 4 एपिसोड होंगे। इसमें प्रभास के किरदार को खुद एक्टर अपनी आवाज दे रहे हैं। नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में दिशा पाटनी भी नजर आएंगी। हालांकि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर Kalki 2898AD का ऐनिमेटेड वर्जन कब रिलीज होगा। इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
खबरों कि मानें तो कल्कि 2898 एडी के एनिमेटेड वर्जन पर काम चल रहा हैं। नाग अश्विन और वैजयंती मूवीज ने कल्कि के लिए एक विशेष एनिमेटेड प्रस्तावना विकसित किया है। जिसका एक प्रमुख डिजिटल प्लेयर पर डायरेक्ट टू डिजिटल प्रीमियर होगा। जहाँ पर नाग अश्विन की फिल्म Kalki 2898 AD की दुनिया को एक झलक देखने को मिलेगी। कल्कि 2898 एडी उस जगह से शुरू होगी। जहाँ से फिल्म का एनिमेटेड वर्जन खत्म किया जाएगा। और इसमें अमिताभ बच्चन, कमल हसन के पात्रों को पेश करने की उम्मीद है। प्रभास व दीपिका पादुकोण दूसरें पार्ट में है।
डिजिटल प्लेयर ने एनिमेटेड वर्जन को खरीदने के लिए काफी ज्यादा पैसा खर्च किया है। यह पहली बार होगा कि किसी भारतीय फिल्म के रिलीज से पहले उसका Animated Prelude जारी किया जाएगा। इस एनिमेटेड प्रीमियर का नाम Bujji & Bhairava रखा गया है।