खुद को जलाते नजर आएं कंगना व राजकुमार,दोनों लग रहे है मेंटल, जानें वजह

Update:2018-03-09 17:23 IST
खुद को जलाते नजर आएं कंगना व राजकुमार,दोनों लग रहे है मेंटल, जानें वजह
  • whatsapp icon

मुंबई: कंगना रणावत ने हाल ही में फिल्म 'मेंटल है क्या' के लिए फोटोशूट करवाया है। इस फोटोशूट की तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की हैं। इस तस्वीर में कंगना न्यूड नजर आ रही हैं।इसके अलावा उन्होंने हाथ में एक लाइटर भी पकड़ा हुआ है जिससे वह अपनी जीभ को जलाने की कोशिश करते हुए नजर आ रहीं हैं।

इस तस्वीर में खास बात ये है कि खुद को तकलीफ पहुंचाने पर भी कंगना काफी खुश नजर आ रहीं हैं। इससे पहले फिल्म में कंगना के चार लुक रिलीज हो चुके हैं और उन्हें सिने प्रेमियों की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।प्रोडक्शन हाउस ने टिवटर पर तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वह सिगरेट से अपना माथा जलाते नजर आ रहे हैं।

साथ में कैप्शन दिया, 'बच के रहना, यह दुनिया में आग लगा देगा।' फिल्म 'क्वीन' के बाद एक बार फिर कंगना रणावत और राजकुमार राव की जोड़ी बड़े पर्दे पर साथ दिखेगी। फिल्म को प्रकाश कोवेलामुदी डायरेक्ट करेंगे। फिल्म 'मेंटल है क्या' में कंगना रनौत के साथ साथ राजकुमार राव भी नजर आएंगे।

 

Tags:    

Similar News