Kangana Ranaut Emergency: इमरजेंसी फिल्म को थिएटर में नहीं रिलीज करना चाहतीं कंगना, अब हो रहा पछतावा
Kangana Ranaut Emergency: कंगना रनौत ने कहा कि वे अपनी फिल्म इमरजेंसी को थिएटरों में रिलीज नहीं करना चाहती, अभिनेत्री ने ऐसा क्यों कहा, आइए हम आपको बताते हैं।;
Kangana Ranaut Emergency: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है, जी हां! एक्ट्रेस एक बार फिर अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में जुट चुकीं हैं। इमरजेंसी के प्रमोशन के बीच कंगना रनौत ने एक शॉकिंग खुलासा किया है, जिसकी चर्चा होने लग गई है। दरअसल कंगना रनौत ने कहा कि वे अपनी फिल्म इमरजेंसी को थिएटरों में रिलीज नहीं करना चाहती, अभिनेत्री ने ऐसा क्यों कहा, आइए हम आपको बताते हैं।
कंगना रनौत का इमरजेंसी पर शॉकिंग बयान
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी पर अच्छा खासा विवाद हो चुका है, ये विवाद तब हुआ था, जब फिल्म पिछले साल सितंबर महीने में रिलीज होने वाली थी, फिल्म में एक ऐसा सीन था, जिसे दिखे सिख समुदाय भड़क गया था, और उनके द्वारा ही फिल्म को बैन करने की मांग की गई थी। हालांकि अब कुछ सीन्स को कट करने के बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म को हरी झंडी दिखा दी है, लेकिन इसी बीच कंगना रनौत का फिल्म पर दिया गया बयान चर्चाओं में आ चुका है।
दरअसल कंगना रनौत को अब पछतावा हो रहा है, उनका कहना है कि उन्हें ये फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज करनी चाहिए थी। कंगना रनौत ने अपने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा, "मैं डरी हुई थी, मुझे लगा कि फिल्म को थिएटर में रिलीज करने का निर्णय मेरा गलत है, मुझे लग रहा था कि ओटीटी पर मुझे बेहतर डील मिल जाती, तब मुझे सेंसरशिप से नहीं गुजरना पड़ता और फिल्म को कट भी नहीं करना पड़ता। अब मुझे नहीं पता कि सेंसर बोर्ड फिल्म के किस सीन को हटायेंगे या किसे रखेंगे।"
कंगना रनौत की इमरजेंसी की कहानी
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की कहानी की बात करें तो इसकी कहानी देश में लागू हुए इमरजेंसी पर आधारित है। इस फिल्म में कंगना रनौत इंदिरा गांधी का किरदार निभा रहीं हैं, इंदिरा गांधी के किरदार में कंगना रनौत के एक्टिंग की खूब सराहना हो रही है। कंगना रनौत के साथ इस फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े महिमा चौधरी और सतीश कौशिक जैसे कलाकार हैं। फिल्म का निर्देशन कंगना रनौत ने किया है, उन्होंने ही फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है। 17 जनवरी को फिल्म थिएटरों में दस्तक देगी।