Kangana Ranaut की विवादित फिल्म Emergency का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज

Kangana Ranaut Emergency Trailer: कंगना रनौत ने आज अपनी फिल्म Emergency के ट्रेलर रिलीज डेट से जुड़ी जानकारी दे दी है, चलिए बताते हैं कि फिल्म का ट्रेलर कब लॉन्च होगा।

Report :  Shivani Tiwari
Update:2025-01-04 11:48 IST

Kangana Ranaut Emergency Trailer

Kangana Ranaut Emergency Film: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अक्सर सुर्खियों में रहतीं हैं, वे पिछले कई महीनों से अपनी मच अवेटेड फिल्म Emergency को लेकर चर्चाओं में हैं, लेकिन विवाद के चलते Emergency Film को पोस्टपोन कर दिया गया है, हालांकि अब एक बार फिर कंगना रनौत की ये फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है, जी हां! कंगना रनौत ने आज अपनी इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट से जुड़ी जानकारी दे दी है, चलिए बताते हैं कि फिल्म का ट्रेलर कब लॉन्च होगा।

कंगना रनौत की इमरजेंसी का ट्रेलर (Kangana Ranaut Emergency Trailer Release Date)

बताते चलें कि कंगना रनौत की इमरजेंसी पिछले साल 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन जब उस दौरान फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था उसमें एक ऐसा सीन था, जिसकी वजह से यह फिल्म विवादों से घिर गई थी, इतना ही नहीं सिख समुदाय के लोगों ने फिल्म को बैन करने की मांग की थी, इसी विवाद को देखते हुए सेंसर बोर्ड ने फिल्म को रिलीज करने की मंजूरी नहीं दी थी। हालांकि कुछ समय पहले ही कुछ सीन्स को कट करते हुए सेंसर बोर्ड ने फिल्म को हरी झंडी दिखाई, जिसकी जानकारी कंगना रनौत ने दी थी।

Full View

वहीं अब कंगना रनौत ने शनिवार को ऐलान कर दिया कि उनकी फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर कब रिलीज होगा। बता दें कि देश में लागू हुए इमरजेंसी को 50 साल हो गए। इसी खास मौके पर कंगना रनौत ने इमरजेंसी का नया पोस्टर शेयर किया और बताया कि अब इस फिल्म का ट्रेलर 6 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। यानी कि अब 6 जनवरी को दर्शकों को फिल्म का नया ट्रेलर देखने को मिलेगा।

कब रिलीज होगी इमरजेंसी (Kangana Ranaut Emergency Film)

कंगना रनौत की इमरजेंसी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में कंगना रनौत के साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, सतीश कौशिक जैसी एक्टर्स हैं। फिल्म का निर्देशन कंगना रनौत ने किया है, वहीं फिल्म की प्रोड्यूसर भी हैं।

Tags:    

Similar News