रिलेशनशिप में नहीं आना चाहती हैं कैटरीना कैफ
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार कैटरीना कैफ को इंडस्ट्री में उनके काम और फैशन सेंस के लिए जाना जाता है। कॅरियर में तमाम उतार-चढ़ाव देखने के बावजूद वह अपने काम को लेकर पॉजिटिव अप्रोच रखती हैं। यही वजह है कि आज इंडस्ट्री में सफलता के मुकाम पर हैं।;
नई दिल्ली: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार कैटरीना कैफ को इंडस्ट्री में उनके काम और फैशन सेंस के लिए जाना जाता है। कॅरियर में तमाम उतार-चढ़ाव देखने के बावजूद वह अपने काम को लेकर पॉजिटिव अप्रोच रखती हैं। यही वजह है कि आज इंडस्ट्री में सफलता के मुकाम पर हैं।
ये भी पढ़ें...अनुष्का नहीं, कैटरीना को ‘बाहुबली’ की दुल्हन बनाना चाहते हैं: भल्लालदेव
साल 2013 में डेब्यू करने वाली कैटरीना आज इंडस्ट्री में डांस और हिंदी लेंग्वेज में परफेक्ट हो चुकी हैं। यह सब उनकी मेहनत का नतीजा है। कैटरीना का सेंस ऑफ ह्यूमर भी कमाल का है वह हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी बात रखती हैं। लोग उनके इस अंदाज के दीवाने हैं।
हाल ही में एक इंटरव्यू में कैटरीना ने तीन सवालों का जवाब देते हुए कहा कि इस साल वह रिलेशनशिप में नहीं आना चाहती हैं। इसके अलावा वह इस साल खुद की प्रोक्डशन कंपनी और फिल्मफेयर अवॉर्ड में जाना चाहती हैं।
बता दें कि कैटरीना बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उनका नाम सलमान खान, रणबीर कपूर, आदित्य रॉय कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ जुड़ चुका है। लेकिन हाल ही में उन्होंने कहा कि मैं सिंगल हूं।
ये भी पढ़ें...लगी शर्त! कैटरीना कैफ की ये तस्वीरें सर्दी में देंगी गर्मी का अहसास
ईद पर रिलीज होगी कैट की 'भारत'
वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना इस साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली फिल्म 'भारत' में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके अलावा सलमान खान, दिशा पाटनी, नोरा फतेही और सुनील ग्रोवर भी शामिल हैं। बता दें यह फिल्म साल 2014 में आई साउथ कोरियन फिल्म पर आधरित है।
ये भी पढ़ें...विक्की कौशल नेे किया कैटरीना कैफ को शादी के लिए प्रपोज