Khel Khel Mein Story: अक्षय कुमार की फिल्म खेल खेल में की स्टोरी रिलीज से पहले लीक

Khel Khel Mein Story In Hindi: अक्षय कुमार की फिल्म Khel Khel Mein फिल्म की कहानी पर से पर्दा उठ चुका हैं, चलिए जानते हैं कि क्या होगी Khel Khel Mein की कहानी;

Written By :  Shikha Tiwari
Update:2024-04-27 15:25 IST

Khel Khel Mein Movie Story 

Khel Khel Mein Movie: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और मुदस्सर अजीज की आने वाली कॉमेडी फिल्म 'खेल खेल में' की वजह से काफी समय से चर्चा में है। इस फिल्म को लेकर ताजा अपडेट सामने आई है। जिसके अनुसार फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। अब दर्शकों को इस फिल्म के रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में अक्षय कुमार तापसी पन्नू के साथ जोड़ी बनाते हुए नजर आएंगे। अक्षय कुमार के अलावा इस फिल्म में बॉलीवुड के कई स्टार्स नजर आएंगे। बहुत समय बाद अक्षय कुमार किसी कॉमेडी फिल्म में नजर आने वाले है। जिसकी वजह से इसकी रिलीज का काउंटडाउन शुरू हो चुका है, चलिए जानते है अक्षय कुमार की मूवी खेल खेल में (Khel Khel Mein Movie) कब रिलीज होगी व इसके बारे में अन्य जानकारी

खेल खेल में फिल्म की कहानी क्या है? (Khel Khel Mein Movie Story In Hindi)-

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) व तापसी पन्नू (Tappsee Pannu) की फिल्म खेल खेल में उन दोस्तों की कहानी है जो लंबे समय के बाद एक-दूसरे से मिलते हैं और अंत में हास्यास्पद अराजकता पैदा करते हैं। ऐसे दोस्त जो एक गेम खेलते है। ऐसा खेल जिससे उन दोस्तों के बीच का बॉन्ड व दोस्ती दिखती है। इसी खेल के आस-पास इन सारे दोस्तों की जिंदगी व उनकी पर्सनल व प्रोशनल रिश्ते दिखाए जाएंगे। फिल्म की कहानी इन दोस्तो के जिंदगी के ईद-गिर्द घूमती हुई नजर आएगी। 

अक्षय कुमार मूवी खेल खेल में कब रिलीज होगी (Khel Khel Mein Movie Release Date)-

अक्षय कुमार, मुदस्सर अजीज और टीम ने खेल खेल में (Khek Khel Mein Movie) की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म की बड़े पैमाने पर शूटिंग लंदन में की गई थी, उसके बाद उदयपुर में एक शेड्यूल किया गया था। टीम ने अब शूटिंग पूरी कर ली है और इसकी रिलीज की तैयारी कर रही है। बता दे कि अक्षय कुमार की फिल्म खेल खेल में 6 सितंबर 2024 (Khel Khel Mein Kab Aayegi) को रिलीज होगी।

खेल खेल में मूवी कास्ट ( Khel Khel Mein Movie Cast)-

मूदसर अजीज की फिल्म खेल खेल में (Khel Khel Mein Movie) अक्षय कुमार के अलावा, तापसी पन्नू, वाणी कपूर, एमी विर्क, फरदीन खान, आदित्य सील और प्रज्ञा जैसवाल जैसे अन्य कलाकार नजर आने वाले है।

खेल खेल में मूवी पोस्टर (Khel Khel Mein Movie Poster)-

अक्षय कुमार व तापसी पन्नू की फिल्म खेल खेल में की अभी शूटिंग पूरी होने को लेकर अपडे सामने आया है। अभी तक इस फिल्म का पोस्टर (Khel Khel Mein Movie Poster) रिलीज नहीं किया गया है।

खेल खेल में मूवी टीजर (Khel Khel Mein Teaser)-

अभी सिर्फ अक्षय कुमार की फिल्म Khel Khel Mein में कब रिलीज होगी व इनमें कौन-कौन से स्टार कास्ट नजर आएंगे। इसपर से पर्दा उठा है, फिल्म का टीजर अभी जारी नहीं किया गया है। लेकिन जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्म Khel Khel Mein का टीजर जारी किया जाएगा।

Tags:    

Similar News