Bhojpuri Latest Song: 'साड़िया ए बलम' गाना रिलीज, खेसारी लाल यादव और कोमल सिंह की जोड़ी ने मचाया हंगामा
Bhojpuri Latest Song : भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव एकबार फिर अपने नए वीडियो सॉन्ग के साथ वापस आ चुके हैं, जिसका नाम "साड़िया ए बलम" है। ;
Bhojpuri Latest Song : भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव एकबार फिर अपने नए वीडियो सॉन्ग के साथ वापस आ चुके हैं, जिसका नाम "साड़िया ए बलम" है। इस म्यूजिक वीडियो को आज ही शुजय म्यूजिक वर्ल्ड के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है, जिसने रिलीज होते ही हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तहलका मचा दिया है।
खेसारी लाल यादव और कोमल सिंह की जोड़ी ने मचाया हंगामा
"साड़िया ए बलम" गाना बेहद जबरदस्त है। इस हालिया रिलीज हुए गाने में खेसारी लाल यादव संग भोजपुरी अभिनेत्री कोमल सिंह नजर आ रहीं है। मालूम हो कि खेसारी और कोमल सिंह इससे पहले भी एकसाथ कई गानों में स्क्रीन शेयर कर चुके हैं, जो कि हिट रहें। मंगलवार को रिलीज हुए गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि खेसारी लाल यादव कोमल सिंह के लिए साड़ी लेकर आते हैं, लेकिन वहीं कोमल सिंह अड़ी हुई हैं कि वह सूट और साड़ी नहीं पहनेंगी, बल्कि छोटे-छोटे कपड़े ही पहनेंगी, इसी के इर्द गिर्द पूरा गाना फिल्माया गया है।
कोमल सिंह और खेसारी लाल यादव ने गाने में खूब धमाल मचाया है, दोनों का एनर्जी से भरा हुआ डांस दर्शक बार-बार देख रहें हैं और खूब तारीफ कर रहें हैं।
"साड़िया ए बलम" गाने को मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया
खेसारी लाल यादव के म्यूजिक वीडियो "साड़िया ए बलम" का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, गाना जैसे ही रिलीज हुआ, दर्शकों ने प्यार लुटाना शुरू कर दिया। खेसारी लाल की आवाज में रिलीज हुए इस गाने को ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं और अब बहुत जल्द 1 मिलियन व्यूज पूरे होने वाले हैं। म्यूजिक वीडियो "साड़िया ए बलम" गाने की लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं, म्यूजिक भी उन्होंने ही कंपोज किया हैं। खेसारी और कोमल सिंह के इस गाने को लेकर जिस तरह से दर्शकों में क्रेज बना हुआ है, उसे देख कहना गलत नहीं होगा कि बहुत जल्द यह गाना भोजपुरी के सुपरहिट गानों की लिस्ट में शामिल हो जायेगा।