King Movie Update: शाहरुख खान की किंग पर बड़ा अपडेट, रिलीज डेट से उठा पर्दा

Shahrukh Khan Movie King: शाहरुख खान की अगली फिल्म किंग होगी, जिससे जुड़ी एक नई दिलचस्प जानकारी सामने आ चुकी है, आइए बताते हैं।

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-12-05 15:05 IST

Shahrukh Khan Movie King

Shahrukh Khan Movie King: शाहरुख खान के फैंस बेसब्री से उनकी नई नई फिल्म का इंतजार कर रहें हैं, बता दें कि आखिरी बार शाहरुख खान फिल्म डंकी में नजर आए थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा कलेक्शन नहीं किया था। डंकी के बाद अब शाहरुख खान की Fandom उनकी नई फिल्म के इंतजार में बैठी हुई है, बता दें कि शाहरुख खान की अगली फिल्म किंग होगी, जिससे जुड़ी एक नई दिलचस्प जानकारी सामने आ चुकी है, आइए बताते हैं।

शाहरुख खान की मूवी किंग (Shahrukh Khan Movie King)

शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म King में एक डॉन के किरदार में नजर आने वाले हैं, जी हां! शाहरुख खान खुद रिवील कर चुके हैं कि King मूवी में उनका ऐसा अंदाज देखने को मिलेगा, जिसे देख फैंस हैरान रह जाएंगे, किंग मूवी के लिए शाहरुख खान को फिजिकल तौर पर बेहद फिट होना है। इसी बीच अब किंग मूवी की शूटिंग से जुड़ी नई अपडेट मिली है, साथ ही रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया है।


शाहरुख खान की फिल्म King Movie को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक इसकी शूटिंग अगले साल यानी कि 2025 में शुरू की जाएगी। जी हां! शाहरुख खान और सुहाना खान जनवरी के अंत में पोलैंड में किंग मूवी के पहले शेड्यूल की शूटिंग शुरू करेंगे। वहीं बताते चलें कि अभिनेता अभिषेक बच्चन फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहें हैं, वे भी इस फिल्म की शूटिंग जनवरी में शुरू करेंगे, फिल्म की शूटिंग यूरोप के भी कई लोकेशनों में की जाएगी, इसके बाद टीम इंडिया लौटेगी और यहां पर भी शूटिंग होगी।

2026 में रिलीज होगी फिल्म (Shahrukh Khan King Movie Release Date)

शाहरुख खान, सुहाना खान और अभिषेक बच्चन अभिनीति किंग मूवी में "मुंज्या" फेम अभय वर्मा भी हैं। फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष कर रहें हैं। वहीं सिद्धार्थ आनंद और गौरी खान फिल्म की प्रोड्यूसर हैं। फिल्म की शूटिंग 2025 में की जाएगी, वहीं 2026 में फिल्म बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।

Tags:    

Similar News