पोर्न फिल्म केस को लेकर KRK ने Sunny Leone पर साधा निशाना, बोले- एक्ट्रेस ने दिया पोर्न इंडस्ट्री को बढ़ावा
Porn Film Case: सोशल मीडिया पर हर कोई बॉलीवुड और पोर्न फिल्मों में काम करने वाले एक्टर्स पर हमला बोल रहा है। इस आग में हाथ सेकते हुए कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने ट्विटर पर पोर्न फिल्मों को लेकर सनी लियोनी पर निशाना साधा है।;
केआरके - सनी लियोनी (फोटो : सोशल मीडिया )
Porn Film Case: जब से राज कुंद्रा (Raj Kundra ) पोर्न फिल्म केस मामले में गिरफ्तार हुए हैं तब से इसकी चर्चा तेज हो गई है। सोशल मीडिया पर हर कोई बॉलीवुड और पोर्न फिल्मों में काम करने वाले एक्टर्स पर हमला बोल रहा है। इस आग में हाथ सेकते हुए कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने भी ट्विटर पर पोर्न फिल्मों को लेकर सनी लियोनी पर निशाना साधा है। केआरके अपनी टिप्पड़ियों से लोगों को अपने निशाने पर लेते आए हैं। इन दिनों राज कुंद्रा केस गरमाया हुआ है, जिसे देखते हुए केआरके ने भी चौका मारने की सोची और एक्स पोर्न स्टार रही सनी लियोनी पर ट्वीट कर डाला।
केआरके ने हाल ही में एक ट्वीट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सनी को टारगेट करते हुए लिखा कि आज देश में कई पोर्न स्टार्स सनी लियोनी की वजह से ही हैं। उनका कहना है कि भारत की पुलिस ने सनी लियोनी के खिलाफ केस नहीं किया जिसका नतीजा ये निकला कि आज कई लडकियां पोर्न स्टार बनने से नहीं डर रही हैं। यही नहीं केआरके ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को भी निशाने पर लेते हुए उन्हें इस बात का जिम्मेदार बताया है कि उन्होंने ही सनी की आलोचना करने के बजाए उन्हें काम दिया।
केआरके को मिला यूजर्स से ऐसा रिएक्शन
केआरके ने जो सनी लियोनी पर निशाना साधा लगता है वो उनपर भारी पड़ गया। क्योंकि इस ट्वीट के बाद से यूजर केआरके पर ही भड़कते दिखाई दे रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा- उसने ये नहीं छिपाया कि वह पोर्नस्टार है, और उसने भारत में ऐसा नहीं किया।
एक अन्य यूजर ने लिखा- औरत का सम्मान करना सीखो।
एक यूजर लिखा है- उन्हें और ज्यादा रिस्पेक्ट मिलनी चाहिए, पेशे के बजाय वह गरीब लोगों के लिए भी अच्छा काम कर रही है जो वह कर सकती है। आप जैसे लोगों को बैन कर देना चाहिए।