Laapataa Ladies के ऑस्कर 2025 से बाहर होने पर Kiran Rao हुई इमोशनल, प्रोडक्शन ने तोड़ी चुप्पी

Laapataa Ladies Out Of Oscars 2025: आमिर खान और किरण राव की फिल्म लापता लेडीज ऑस्कर 2025 की लिस्ट से हुई बाहर, जिसपर किरण राव ने तोड़ी चुप्पी;

Report :  Shikha Tiwari
Update:2024-12-19 10:12 IST

Kiran Roa React On Laapataa Ladies Out Of Oscars 2025

Laapataa Ladies Out Of Oscars 2025: आमिर खान और किरण राव की फिल्म लापता लेडिज जो कि ऑस्कर 2025 में शामिल हुई थी। जब इसके बारे में फिल्म की कास्ट के साथ ही साथ आमिर खान और किरण राव को पता चला था। तो वो काफी ज्यादा खुश हुए थे। लेकिन कल ऐसी खबरें आई कि किरण राव और आमिर खान की फिल्म Laapataa Ladies को ऑस्कर 2025 से बाहर कर दिया गया है। जिसके बाद अब जाकर किरण राव ने इसपर अपना रिएक्शन दिया है और उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टोरी शेयर की है। 

लापता लेडीज के ऑस्कर 2025 से बाहर होने पर किरण राव ने तोड़ी चुप्पी (Kiran Rao Shared Post After Laapataa Ladies Out Of Oscars 2025)-

आमिर खान प्रोडक्शंस ने ऑस्कर 2025 की सर्वश्रेष्ठ अंतराष्ट्रीय फीचर फिल्म की शॉर्टलिस्ट मसे लापता लेडीज (Laapataa Ladies) को बाहर किए जाने के बाद एक आधिकारिक बयान जारी किया है। किरण राव निर्देशित फिल्म लापता लेडीज को दरकिनार करने के लिए फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के फैसले से सिनेप्रेमियों और उद्योग जगत के लोग काफी नाराज है।

1990 के दशक में ग्रामीण भारत में दो दुल्हनों की अदला-बदली पर आधारित इस फिल्म को आलोचकों की प्रशंसा मिली थी। लेकिन घरेलू सफलता के बावजूद ऑस्कर शॉर्टलिस्ट से बाहर होने के कारण FFI के चयन मानदंडों के बारे में एक परिचित बहस फिर से शुरू हो गई है। आलोचकों ने संस्था पर लगातार वैश्विक अपील वाले बोल्ड, सिनेमाई कार्मों की तुलना में दर्शकों को लुभाने वाली फिल्मों को तरजीह देने का आरोप लगाया है। 

आमिर खान प्रोडक्शन ने कहा कि- लापता लेडीज (लॉस्ट लेडीज) इस साल एकेडमी अवॉर्ड्स की शॉर्टलिस्ट में जगह नहीं बना पाई और हम निश्चित रूप से निराश हैं लेकिन सात ही हम इस यात्रा के दौरान हमें मिले अविश्विसनीय समर्थन और विश्वास के लिए बेहद आभारी हैं। आमिर खान प्रोडक्शंस, जियो स्टूडियोज और किंडलिंग प्रोडक्शंस में हम हमारी फिल्म पर विचार करने के लिए एकेडमी के सदस्यों और एफएफआई जूरी के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। दुनिया भर की कुछ बेहतरीन फिल्मों के साथ इस प्रतिष्ठित प्रक्रिया में शामिल होना अपने आप में एक सम्मान की बात है। दुनियाभर के सभी दर्शकों को हमारा हार्दिक धन्यवाद जिन्होंने हमारी फिल्म के लिए अपना प्यार और समर्थन व्यक्त किया है। हम सभी शीर्ष 15 शॉर्टलिस्ट की गई फिल्मों की टीमों को बधाई देते हैं और पुरस्कार के अगले चरणों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। हमारे लिए, यह अंत नहीं बल्कि आगे बढ़ने को एक कदम है। 

तो वहीं किरण राव (Kiran Rao) ने भी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लापता लेडीज को लॉस्ट लेडीज लिखा है। इसके साथ ही सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद भी कहा है।



Tags:    

Similar News