लता ने यूं दी लीजेंड को श्रद्धांजलि, कहा- फ्लाइट में हुई थी मुलाकात

Update: 2016-06-05 09:33 GMT

लखनऊ: अपनी बेहतरीन मुक्केबाजी से सबके दिलों पर राज कर चुके मोहम्मद अली के निधन की खबर जैसे ही वायरल हुई, हर कोई शोक में डूब गया मोहम्मद अली मुक्केबाजी में दुनिया उन्होंने अपना एक अनोखा कीर्तिमान बनाया था। अली 3 बार के विश्व चैंपियन रह चुके हैं। बता दें कि मोहम्मद अली का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उन्हें गुरुवार को सांस लेने में हो रही दिक्कत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अमरीका के फीनिक्स इलाके के एक निजी अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांसें ली यह बीमारी उन्हें 1980 से थी।

दौड़ गई हर तरफ शोक की कहर

-अली के निधन से उनके चाहने वालो के बीच में शोक की लहर दौड़ गई है।

-उनके निधन की खबर सुनकर बॉलीवुड की स्वर कोकिला व सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने भी बॉक्सिंग की दुनिया के चैंपियन मोहम्मद अली को श्रद्धांजलि अर्पित की।

-सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर एक फोटो को भी पोस्ट किया है।

-इसमें उन्होंने लिखा 'मैं और मेरी भतीजी रचना, ग्रेट मोहम्मद अली के साथ'।

-लता जी ने अगले ट्वीट में यह भी बताया कि हमें लंदन में इस लेजेंड से मिलने का मौका मिला। था

-लता जी ने ट्वीट किया 'एक लेजेंड मोहम्मद अली नहीं रहे। मेरी भतीजी के साथ मुझे भी लंदन में लेजेंड से मिलने का मौका मिला।'

 

Tags:    

Similar News