LITERARY FESTIVAL: दिव्या दत्ता और अजीज कुरैशी ने किया शुभारंभ, देखें तस्वीरें

Update:2017-11-10 18:57 IST
LITERARY FESTIVAL: दिव्या दत्ता और अजीज कुरैशी ने किया शुभारंभ, देखें तस्वीरें
  • whatsapp icon

लखनऊ: राजधानी में शुक्रवार (10 अक्टूबर) से 'लिटरेरी फेस्टिवल' शुरू हुआ। इस फेस्टिवल में दिव्या दत्ता और उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस फेस्टिवल का आयोजन उप्र महिला कल्याण की ओर से संचालित 'कैफे शीरोज हेंगआउट' में हुआ। इस कैफे में एसिट अटैक विक्टिम काम करती हैं।

इस फैस्टिवल के माध्यम से महिलाओं ने ' STOP ACID ATTACK' के लिए आवाज उठाई। यह फैस्टिवल दो दिनों तक चलेगा।

आगे की स्लाइड्स में देखें फोटोज...

Tags:    

Similar News