Bigg Boss Ott 3: बिग बॉस ओटीटी 3 Lovekesh Kataria की गर्लफ्रेंड कौन हैं, जिनका वीडियो हुआ वायरल
Lovekesh Kataria Girlfriend: बिग बॉस ओटीटी 3 में बतौर कंटेस्टेंट आए लवकेश कटारिया की गर्लफ्रेंड का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, जाने इनके बारे में;
Bigg Boss Ott 3 Lovekesh Kataria Girlfriend: लवकेश यादव यानि लव कटारिया जोकि इस समय बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss Ott 3) का हिस्सा बने हैं। वो अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा बनने से पहले लवकेश कटारिया अपने और एल्विश यादव के रिश्ते की वजह से चर्चाओं में बने थे। कि एल्विश यादव की वजह से लवकेश कटारिया को बिग बॉस ओटीटी 3 में बुलाया गया है। जिसकी वजह से वो काफी ज्यादा ट्रोल भी हुए थे। तो वहीं इस समय Lovekesh Kataria की गर्लफ्रेंड का वीडियो वायरल हो रहा है। चलिए जानते हैं लवकेश कटारिया की गर्लफ्रेंड के बारे में
बिग बॉस ओटीटी 3 लवकेश कटारिया की गर्लफ्रेंड का वीडियो हुआ वायरल (Bigg Boss Ott 3 Lovekesh Kataria Girlfriend Video Viral)-
लवकेश कटारिया की गर्लफ्रेंड (Lovekesh Kataria Girlfriend) आशना चंद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने लवकेश को ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है। लवकेश कटारिया (Lovekesh Kataria) बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव के बेस्टफ्रेंड हैं। ये बात उन्होंने खुद बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss Ott 3) के होस्ट अनिल कपूर को बताई थी। लवकेश ने ये भी कहा था कि वह बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss Ott 3) में आने से पहले अपने दोस्त से सलाह लेकर आए हैं। ऐसे में कहा जा रहा हैं कि लवकेश, एल्विश की आर्मी के दम पर Bigg Boss Ott 3 में आए हैं।
लवकेश कटारिया (Lovekesh Kataria) की गर्लफ्रेंड आशना (Lovekesh Kataria Aashna Chand) ने ट्रोल करने वालों को जवाब देते हुए कहा- ऐसा नहीं है कि लव, एल्विश आर्मी के दम पर वहाँ हैं। लव की खुदकी भी फैन फॉलोइंग है। लव व एल्विश बहुत अच्छे दोस्त हैं। बहुत सालों से एक साथ हैं। जब एल्विश बिग बॉस में गया था। तब लव ने भी एल्विश सपोर्ट किया था। एल्विश के लिए दिन-रात एक कर दी थी।
आशना ने आगे कहा कि- अब जब लव अंदर गया है तो ये तो बहुत नैचुरल-सी बात है कि एक दोस्त अपने दूसरे दोस्त को सपोर्ट करेगा। ही और एल्विश आर्मी एल्विश के सभी दोस्तों को प्यार देती है। वो जितना सपोर्ट एल्विश (Elvish Yadav) का करती है। उतना ही सपोर्ट उसके दोस्तों का जबरदस्ती सपोर्ट नहीं करवा सकता किसी से, लोग बहुत ज्यादा जबरदस्ती की बात बना रहे हैं और लव को ट्रोल कर रहे हैं जो गलत बात हैं।