VIRAL PICS: शांति फेम मंदिरा बेदी का हर लुक होता है मस्त, वक्त साथ हुए हैं बहुत बदलाव

Update:2017-05-09 12:12 IST
VIRAL PICS: शांति फेम मंदिरा बेदी का हर लुक होता है मस्त, वक्त साथ हुए हैं बहुत बदलाव
  • whatsapp icon

मुंबई: सीरियल शांति की एक्ट्रेस, एंकर और डिजाइनर मंदिरा बेदी हर किसी के बीच खासा लोकप्रिय हैं। उनके ग्लैमरस अंदाज का कोई दीवाना है। वैसे तो वो अपने पहले ही सीरियल शांति से फेमस हो गई थी। लेकिन उनका ग्लैमरस लुक बाद में देखने को मिला। कहा जाता है कि वह हर लुक में बेहतरीन लगती हैं, फिर चाहें वो साड़ी में हों या बिकिनी में!

आगे...



मंदिरा बेदी ने अपनी प्रेग्नेंट होने वाली की एक पुरानी फोटो को शेयर की है। जो वायरल हो रही है यह फोटो मंदिरा के बेटे वीर के जन्म के समय की है। उन्होंने ट्वीट किया, गर्भ में मेरे वीर के साथ..इसके बाद मम्मी बनी।

आगे...

Full View

साल 1999 में मंदिरा बेदी ने डायरेक्टर राज कौशल से शादी की थी। 2011 में मंदिरा ने अपने पहले बेटे वीर को जन्म दिया था। मंदिरा ने हाल ही में इंडियाज डेडलीएस्ट रोड्स में हिस्सा लिया था, जहां वह सड़कों के सबसे खतरनाक रास्ते पर ट्रक चलाते हुए नजर आईं थीं।

Tags:    

Similar News