Mirzapur Season 3 Teaser Out: मिर्जापुर सीजन 3 टीजर रिलीज, मिर्जापुर में होगा इस बार खूनी खेल

Mirzapur Season 3 Teaser Review: मिर्जापुर सीजन 3 का धमाकेदार टीजर जारी कर दिया गया है, बापू जी ने बताया कि कैसी होगी इस बार मिर्जापुर सीजन 3

Written By :  Shikha Tiwari
Update: 2024-06-11 07:17 GMT

Mirzapur Season 3 Teaser Review 

Mirzapur Season 3 Teaser Out: पंचायत सीजन 3 (Panchayat Season 3) Prime Video द्वारा रिलीज कर दी गई है। दर्शकों को पंचायत सीजन 3 पसंद भी काफी ज्यादा आ रही है। तो वहीं अब दर्शकों को मिर्जापुर के तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है। बता दे कि मिर्जापुर सीजन 3 (Mirzapur Season 3) को लेकर हर रोज मेकर्स किसी ना किसी प्रकार का अपडेट साझा कर रहे हैं। पहले ऐसी खबरें आ रही थी। पंचायत सीजन 3 से पहले मिर्जापुर सीजन 3 (Mirzapur Season 3) रिलीज किया जाएगा। लेकिन हुआ इसके बिल्कुल विपरीत पंचायत सीजन 3 (Panchayat Season 3) पहले ही रिलीज कर दी गई। तो वही आज Prime Video द्वारा Mirzapur Season 3 की रिलीज डेट व टीजर (Mirzapur Season 3 Teaser) दोनों ही रिलीज कर दिया गया है।

मिर्जापुर सीजन 3 का टीजर रिव्यू  (Mirzapur Season 3 Teaser Review n Hindi)-

मिर्जापुर सीजन 3 का इंतजार हुआ खत्म आज प्राइम वीडियो ने बता दिया की मिर्जापुर सीजन 3 अगले महीने यानि 5 जुलाई 2024 को Prime Video पर रिलीज होगी। तो वहीं मिर्जापुर सीजन 3 की रिलीज डेट के बाद अब दर्शकों के लिए  मिर्जापुर सीजन 3 का टीजर रिलीज कर दिया है। मिर्जापुर सीजन 3 का टीजर काफी ज्यादा धमाकेदार है। क्योकि इस बार मिर्जापुर में होगा खूनी खेल, बापू जी ने बताया कैसी होगी इस बार मिर्जापुर सीजन 3

मिर्जापुर सीजन 3 की टजीर की शुरूआत होती है, बापू जी की आवाज से जो एक नर और मादा शेर के बारे में और जंगल के राज के बारे में जिक्र करते हुए कहते हैं कि जंगल में शेर का सामना सवा शेर से होता है। तब तक गुड्डू पंडित की झलक दिखाई देती हैं। जो त्रिपाठी चौक को तोड़ते हुए नजर आते हैं और कालीन भैया के साम्राज्य के अंत की तरफ इशारा करते हैं। जिसके बाद गोलू को जंगली बिल्ली बताया जाता हैं। तो वहीं मुन्ना भैया की पत्नी ने राजनीति में कदम रख लिया होता है। सफेद साड़ी पहने हुए नजर आती हैं, मुन्ना भैया की पत्नी, जिसके बाद मिर्जापुर के अन्य कलाकारों की एक झलक दिखाई देती हैं। अंत में नजर आते हैं कालीन भैया, जिनको घायल शेर कहकर दर्शाया गया है। कुल मिलाकर इस बार मिर्जापुर की गद्दी के लिए होगा घमासान खूनी खेल

मिर्जापुर सीजन 3 कब रिलीज होगी (Mirzapur Season 3 Release Date In Hindi)-

मिर्जापुर सीजन 3 प्राइम वीडियो (Mirzapur Season 3 Prime Video) की सबसे चर्चित वेब-सीरीज में से एक है। जिसको लेकर दर्शकों के बीच एक तगड़ा क्रेज बना हुआ है। मिर्जापुर के रिलीज डेट को लेकर आज प्राइम वीडियो ने एक और वीडियो शेयर किया है। जिसमें कालीन भैया कुर्सी पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। और बोल रहे हैं कि मिर्जापुर में इस बार गुड़डु, गोलू और हम सब नजर आएंगे। लेकिन बापू जी नहीं नजर आएंगे। इसके साथ ही कालीन भैया यानि पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) बोलते हैं मिर्जापुर सीजन 3 (Mirzapur Season 3 Release Date And Time) के लिए आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

तब तक पीछे से एक के बाद एक कई सारी गोलियों की आवाजें सुनाई देने लगती है। जिसमें कालीन भैया की पूरी बात क्लियर नहीं सुनाई देती हैं। तो वहीं कल प्राइम वीडियो द्वारा Mirzapur Season 3 की रिलीज डेट की गुत्थी सुलझाने का टास्क दिया है। एक ग्राफिक फोटो है। जिसमें सीरीज की कास्ट नजर आ रही है। फोटो के ऊपर लिखा है- मिर्जापुर सीजन 3 की रिलीज डेट (Mirzapur Season 3 Release Date) छुपी हुई है। ढूढ़ सको तो ढूढ़ लो।

फोटो में एक गाड़ी खड़ी है। जिसके नंबर प्लेट पर किंग ऑफ मिर्जापुर लिखा हुआ है। कुर्सी पर गुड्डू भैया बैठे हैं। जमीन पर कालीन भैया खून से लथपथ गिरे हुए हैं. कुर्सी पर दादा जी बैठे हैं. जिन पर भी गोली चली है। फोटो में Mirzapur Season 3 की कास्ट है। कारपेट है, अंधेरी रात है और इस तस्वीर में Mirzapur Season 3 की रिलीज डेट छुपी है। कैप्शन में लिखा है पूछना नहीं है ढूढ़ना है।. इस तस्वीर से Mirzapur Season 3 के रिलीज डेट के बारे में अनुमान लगाया गया है। बता दे कि मिर्जापुर सीजन 3 की रिलीज डेट 7 जुलाई 2024 (Mirzapur Season 3 Kab Tak Aaegi) अंदाजा लगाई जा रही थी। लेकिन हुआ उसके एकदम विपरीत मिर्जापुर सीजन 3 रिलीज तो जुलाई में ही होगी। लेकिन 7 जुलाई नहीं 5 जुलाई 2024 को रिलीज होगी। 

Tags:    

Similar News