Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा के बेटे ने ही किया उनके कपड़ों पर कमेंट, एक्ट्रेस ने ऐसे किया रियेक्ट

Moving In With Malaika: मलाइका अरोड़ा आजकल अपने शो को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। इस शो पर मलाइका के बेटे अरहान आये उन्होंने एक्ट्रेस को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद वो शॉक्ड हो गयी।;

Update:2022-12-21 17:43 IST

Moving In With Malaika (Image Credit-Social Media)

Moving In With Malaika: मलाइका अरोड़ा आजकल अपने शो को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। वहीँ उनके शो के लेटेस्ट एपिसोड का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे उनके बेटे अरहान खान को देखा जा सकता है लेकिन इस दौरान उन्होंने मलाइका को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद एक्ट्रेस शॉक्ड हो गयी। आप भी जब ये वीडियो देखेंगे तो आप भी हैरान रह जायेंगे। आइये जानते हैं ऐसा क्या कहा अरहान ने।

अक्सर मलाइका अपनी चाल और स्टाइलिश लुक के लिए जानी जातीं हैं कई लोग तो उन्हें इसलिए ट्रोल भी करते हैं वहीँ मलाइका अरोड़ा के शो पर कुछ ऐसा हुआ जिसकी शायद खुद उन्हें भी उम्मीद नहीं होगी। जहाँ मलाइका के स्टाइल को लेकर हर कोई उनका दीवाना हो जाता है वहीँ उनके बेटे अरहान ने इसको लेकर उनका मज़ाक उड़ाया। दरअसल अरहान को उनका ड्रेसिंग सेन्स बिलकुल भी पसंद नहीं है। जब मलाइका ने अपने कपड़ों को लेकर अपने बेटे के विचार सुने तो वो सन्न रह गईं। साथ ही अरहान ने जो कहा वो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया है।

क्या कहा अरहान ने मलाइका के लिए

मलाइका अरोड़ा का चैट शो 'मूविंग इन विद मलाइका' आजकल सुर्ख़ियों में है वहीँ इस शो के ज़रिये एक्ट्रेस ने अपनी निजी ज़िन्दगी से जुड़े कई खुलासे भी किये। साथ ही उनके शो में जो भी गेस्ट आते हैं वो भी अपने दिल खोलकर अपने राज़ शेयर करते नज़र आते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ जब इस शो पर मलाइका और अरबाज़ खान के बेटे अरहान आये। वहीँ शो पर मलाइका ने उनसे खूब बात की लेकिन इसी बीच अरहान ने मलाइका के कपड़ों पर कुछ ऐसा कमेंट किया जिसे सुनकर खुद मलाइका हैरान रह गयी।

दरअसल शो होस्ट करते हुए मलाइका ने एक बेहद स्टाइलिश टॉप पहना हुआ था। इस टॉप के साथ एक्ट्रेस ने पैंट पहनी थी। उनका ये ड्रेस अरहान को बिलकुल पसंद नहीं आया। जिसके बाद अरहान ने कुछ ऐसा कहा जिसकी उम्मीद मलाइका को नहीं थी उन्होंने एक्ट्रेस के कपड़ों का मज़ाक उड़ाते हुए कहा,"आप इस समय जेल के एक कैदी की तरह दिख रहीं हैं।" इसके बाद अरहान ने उनके ड्रेस को टेबल नैपकिन से कम्पेयर किया। मलाइका पहले तो इस बात को सुनकर हैरान हो गयी जो कैमरे पर साफ़ नज़र आने लगा उसके बाद उन्होंने ज़्यादा रियेक्ट न करते हुए बस हंसने लगीं।

अरहान की ज़िन्दगी में मलाइका की जगह आ गया है कोई और

मलाइका के शो में अरहान ने एक और खुलासा किया उन्होंने कहा कि अब उनकी ज़िन्दगी में मलाइका की जगह किसी और ने ले ली है। ये शख्स कोई और नहीं बल्कि मलाइका की छोटी बहन अमृता अरोड़ा हैं। अरहान ने कहा,"'मैं अमू के लिए बायस्ड हूं. वो हमेशा आपकी जगह आने के लिए पूरी कोशिश करती हैं. लेकिन अब ऐसी लगता भी है कि वो पहली पोजिशन पर आ रही हैं।'

Tags:    

Similar News