Munawar Faruqui-Elvish Yadav फिर आए आमने सामने, बिग बॉस 18 बनीं वजह
Munawar Faruqui And Elvish Yadav: एक बार फिर मुनव्वर फारुकी और एल्विश यादव आमने सामने आ गए हैं और इसकी वजह चर्चाओं में बना रियलिटी शो बिग बॉस 18 है।;
Munawar Faruqui-Elvish Yadav: मुनव्वर फारुकी और एल्विश यादव दो ऐसी सोशल मीडिया पर्सनैलिटी है, जो आए दिन सुर्खियों में रहती है, जी हां! एक समय था जब इनके बीच विवाद भी चल रहा था, लेकिन फिर कुछ समय बाद उनके बीच सब कुछ ठीक हो गया था, लेकिन इनके फैंस के बीच आज भी 36 का आंकड़ा रहता है, वहीं अब एक बार फिर मुनव्वर फारुकी और एल्विश यादव आमने सामने आ गए हैं और इसकी वजह चर्चाओं में बना रियलिटी शो बिग बॉस 18 है।
मुनव्वर फारुकी-एल्विश यादव (Munawar Faruqui And Elvish Yadav)
मुनव्वर फारुकी की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और यही वजह है कि वे बिग बॉस 17 के विनर बने थे, वहीं एल्विश यादव भी कुछ कम नहीं हैं, उनके फैंस भी उनके दीवाने हैं, फैंस के सपोर्ट की वजह से ही एल्विश यादव ने वाइल्ड कार्ड होते हुए भी बिग बॉस ओटीटी 2 की ट्रॉफी अपने नाम की थी। मुनव्वर फारुकी और एल्विश यादव दोनों के ही कट्टर फैंस हैं, यही वजह है कि अक्सर दोनों के फैंस आपस में ही भिड़ बैठते हैं।
वहीं अब बिग बॉस सीजन 18 की वजह से फिर मुनव्वर फारूखी और एल्विश यादव के फैंस आमने सामने आ चुके हैं, जी हां! बता दें कि बिग बॉस 18 का फिनाले 19 जनवरी को होने वाला है, ऐसे में सभी दर्शक अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट कर रहें हैं। वहीं मुनव्वर फारूखी कंटेस्टेंट विवियन डिसेना को सपोर्ट कर रहें हैं, जबकि एल्विश यादव कंटेस्टेंट रजत दलाल को सपोर्ट कर रहें हैं, ऐसे में अब दोनों के फैंस के बीच बहसबाजी शुरू हो चुकी है, मुनव्वर के फैंस मुनव्वर की बात सुन विवियन डिसेना को वोट देने की अपील कर रहें हैं, वहीं एल्विश यादव के फैंस रजत दलाल के लिए वोट मांग रहें हैं। ऐसे में अब जंग सर्फ रजत दलाल और विवियन डिसेना के बीच नहीं रही, बल्कि एल्विश यादव और मुनव्वर फारुकी के साथ फैंस के बीच भी छिड़ गई है। अब देखना होगा कि यदि टॉप 2 में रजत दलाल और विवियन डिसेना होते हैं तो मुनव्वर के फैंस या एल्विश यादव की आर्मी दोनों में किसका दम दिखता है।