Munawar Faruqui Umrah: पत्नी मेहजबीन संग मक्का पहुंचें मुनव्वर फारुकी, शेयर की तस्वीरें, फैंस ने लुटाया प्यार

Munawar Faruqui Visits Makkah: मुनव्वर फारुकी ने कुछ देर पहले सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिस पर फैंस खूब प्यार लुटा रहें हैं|;

Update:2025-03-21 17:25 IST

Munawar Faruqui Visits Makkah

Munawar Faruqui Umrah: स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी अक्सर किसी न किसी वजह से खबरों में बनें रहते हैं, जी हां! कभी वे सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट कर देते हैं या फिर किसी के साथ उनका पंगा हो जाता है, या फिर कई अन्य कारणों से मुनव्वर फारुकी सुर्खियों में आ ही जाते हैं, वहीं अब वे अपने लेटेस्ट पोस्ट की वजह से खबरों में आ चुके हैं, दरअसल मुनव्वर फारुकी ने कुछ देर पहले सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिस पर फैंस खूब प्यार लुटा रहें हैं, आइए बताते हैं कि मुनव्वर फारुकी के उस पोस्ट में ऐसा है क्या।

मुनव्वर फारुकी पहुंचें मक्का (Munawar Faruqui Visits Makkah)

मुनव्वर फारुकी द्वारा शेयर किए गए लेटेस्ट पोस्ट की बात करें तो यह पोस्ट बेहद खास है, जी हां! क्योंकि ये उनके उमराह की तस्वीरें हैं। मुनव्वर फारुकी रमजान के पावन महीने में मक्का मदीना पहुंचें, उनके साथ उनकी पत्नी मेहजबीन भी पहुंचीं, मुनव्वर द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में पत्नी मेहजबीन मुनव्वर के साथ मक्का मदीना में पोज दे रहीं हैं। मुनव्वर फारुकी ने पूरी 10 तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें से कुछ तस्वीर में मक्का मदीना का खूबसूरत नजारा देखने को मिल रहा है, वहीं कुछ तस्वीर में मुनव्वर और किसी में उनकी पत्नी मेहजबीन दिखाईं दे रहीं हैं।

Full View

मुनव्वर फारुकी और उनकी पत्नी मेहजबीन की मक्का मदीना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं हैं, मिनटों के अंदर इस पोस्ट पर हजारों कमेंट्स आ चुके हैं, फैंस कमेंट बॉक्स में टूट पड़े हैं और वे मुनव्वर और मेहजबीन पर खूब प्यार लुटा रहें हैं। एक फैन ने लिखा, "उमराह मुबारक भाईजान।" दूसरे ने लिखा, "बहुत ही खूब।" इसी तरह कमेंट बॉक्स में फैंस मुनव्वर की इस पोस्ट पर प्यार लुटा रहें हैं।

मुनव्वर फारुकी वर्कफ्रंट (Munawar Faruqui Workfront)

बिग बॉस 17 विनर और स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी आए दिन सुर्खियों में रहते हैं, उनके काम की बात करें तो वे जगह-जगह अपने शोज करते रहते हैं, वहीं अब बहुत ही जल्द मुनव्वर फारुकी एक्टिंग में अपना डेब्यू भी करने वाले हैं। जी हां! मुनव्वर फारुकी फर्स्ट कॉपी वेब सीरीज से अपना डेब्यू करेंगे, जिसका टीजर सामने आ चुका है, लेकिन अब तक यह जानकारी नहीं मिली है कि ये सारीज आएगी कब। मुनव्वर फारुकी के साथ सीरीज में आशी सिंह और क्रिस्टल डिसूजा भी हैं

Tags:    

Similar News