First Copy Web Series: मुनव्वर की फर्स्ट कॉपी सीरीज पर बड़ा अपडेट, आशी सिंह समेत नजर आएंगी ये पॉपुलर एक्ट्रेस
First Copy Web Series: मुनव्वर फारूखी पिछले काफी समय से अपनी आने वाली वेब सीरीज "फर्स्ट कॉपी" की शूटिंग में व्यस्त चल रहें हैं|;
Munawar Faruqui Web Series First Copy: स्टैंडअप कॉमेडियन और बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारूखी पिछले काफी समय से अपनी आने वाली वेब सीरीज "फर्स्ट कॉपी" की शूटिंग में व्यस्त चल रहें हैं, मुन्नवर के फैंस उनकी इस वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं और अब इसी बीच वेब सीरीज से जुड़ी एक नई जबरदस्त डिटेल सामने आ चुकी है, जिसे सुन फैंस की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच जाएगी। आइए आपको भी बताते हैं।
मुनव्वर फारूखी वेब सीरीज फर्स्ट कॉपी
मुनव्वर फारूकी इस समय अपने करियर के ऐसे मुकाम पर पहुंचे हुए हैं, जहां वे तेजी से कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ रहें हैं, जी हां! उनकी पहली वेब सीरीज First Copy बहुत ही जल्द रिलीज होने वाली है, इन सबके बीच First Copy वेब सीरीज से जुड़ी एक नई जानकारी भी मिल चुकी है। मुन्नवर फारूखी की वेब सीरीज फर्स्ट कॉपी की शूटिंग पूरी हो चुकी है, यानी कि अब मेकर्स जल्द ही रिलीज डेट का ऐलान कर सकते हैं।
फर्स्ट कॉपी वेब सीरीज के शूटिंग सेट से कुछ तस्वीरें भी लीक हुईं हैं, जिसमें सीरीज के मुख्य कलाकार दिखाई दे रहें हैं। वायरल हो रही फोटो में मुनव्वर फारूखी के साथ टीवी एक्ट्रेस आशी सिंह और क्रिस्टल डिसूजा नजर आ रहीं हैं। सेट से सामने आई इस तस्वीर ने फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है कि मुनव्वर के साथ दो जानी मानी एक्ट्रेस स्क्रीन शेयर करेंगी।
फैंस हुए बेहद उत्साहित
फर्स्ट कॉपी के सेट से वायरल हुई मुनव्वर फारूखी, क्रिस्टल डिसूजा और आशी सिंह की ये तस्वीर देख फैंस खुशी से झूम उठे हैं, और अब उन्हें इंतजार है तो वेब सीरीज की रिलीज डेट का। एक फैन ने वेब सीरीज को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए लिखा, "फर्स्ट कॉपी के लिए बहुत एक्साइटेड हूं।" दूसरे ने लिखा, "दिन प्रतिदिन उत्सुकता बढ़ रही है।" तीसरे ने लिखा, "नेटफ्लिक्स पर धमाका होने वाला है।" इसी तरह फैंस उत्सुकता जाहिर करने में जुट चुके हैं।