Drugs Case: एजाज खान को NCB ने किया गिरफ्तार, पूरी रात हुई थी पूछताछ
एजाज खान को NCB ने हिरासत में लेने के बाद अब गिरफ्तार कर लिया है। एनसीबी ने एजाज के कई ठिकानों पर भी छापेमारी की है।;
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर एजाज खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने देर रात गिरफ्तार कर लिया। एजाज को कल हिरासत में लिया गया था। कल शाम एजाज खान के घर रेड के दौरान कुछ टेबलेट्स भी बरामद हुई थी। ड्रग्स केस में ड्रग पेडलर शादाब बटाटा की गिरफ्तारी के बाद अभिनेता एजाज खान का नाम सामने आया था।
बटाटा गैंग का हिस्सा होने का आरोप
एजाज खान के राजस्थान से मुंबई लौटने के बाद एनसीबी ने उन्हें कल हिरासत में ले लिया, जिसके बाद आज उनको गिरफ्तार कर लिया गया है। एनआईए को शक है कि एजाज खान, ड्रग लॉर्ड फारूख बटाटा और उसके बेटे शादाब बटाटा के साथ काम करते हैं और ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा हैं। एनसीबी की टीम एजाज की अंधेरी और लोखंडवाला के कई ठिकानों पर छापेमारी भी कर रही है।
बिग बॉस फेम एजाज खान मंगलवार को राजस्थान से जैसे ही मुंबई लैंड हुए, उन्हें एनसीबी ने नोटिस देते हुए हिरासत में ले लिया। एनसीबी ने एजाज की लेकर अंधेरी और लोखंडवाला के कई ठिकानों पर छापेमारी की। हालांकि, इस छापेमारी के दौरान ड्रग्स की बरामदगी हुई है या नहीं इस बात की जानकारी नहीं है, लेकिन छापेमारी के बाद एजाज खान को गिरफ्तार कर लिया गया।
बता दें कि एनसीबी ने मुंबई के सबसे बड़े ड्रग्स सप्लायर फारूख बटाटा के बेटे शादाब बटाटा को पिछले दिनों गिरफ़्तार किया था और करीब 2 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की थी। शादाब बटाटा पर मुंबई की बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप है। फारूख अपनी शुरूआती जिंदगी में आलू बेचता था। उस समय वह अंडरवर्ल्ड के कुछ लोगों के संपर्क में आया और आज की तारीख में वह मुंबई का सबसे बड़ा ड्रग्स सप्लायर है। इस ड्रग्स की दुनिया का पूरा काम काज अब इसके दो बेटों ने संभाल लिया है।