Panchayat 3 Best Dialogue: यहां पढ़ें 'पंचायत 3' के बेस्ट डायलॉग्स

Panchayat 3 Best Dialogue: आज यहां हम आपको मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज 'पंचायत 3' के बेस्ट डायलॉग्स बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।;

Written By :  Ruchi Jha
Update:2024-05-19 16:19 IST

Panchayat 3 Best Dialogue (Image Credit: Social Media)

Panchayat 3 Best Dialogue: ओटीटी की मोस्ट अवेडेट वेब सीरीज 'पंचायत 3' (Panchayat Season 3) इन दिनों खूब चर्चा में है। हाल ही में, सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया गया था। काफी लंबे समय से फैंस इस सीरीज की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं और अब ये इंतजार बस कुछ दिनों में खत्म होने वाला है। 'पंचायत 3' का ट्रेलर देखने के बाद एक बात तो साफ हो गई है कि 'पंचायत' का ये सीजन धमाल मचाने वाला है। इसके अलावा, इस बार सीरीज में कई ऐसे डायलॉग्स भी हैं, जो सीरीज में पंज का काम करने वाले हैं। आइए आज 'पंचायत 3' के बेस्ट डायलॉग्स पर एक नजर डालते हैं।

'पंचायत 3' का ट्रेलर हुआ रिलीज (Panchayat Season 3 Trailer Release)

जैसा कि हमने आपको बताया 'पंचायत 3' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और रिलीज के साथ ये सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। जहां पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि 'पंचायत 3' में सचिव जी नहीं होंगे, तो वहीं ट्रेलर में सचिव जी का चेहरा रिवील कर दिया गया है यानी तीसरे सीजन में सचिव जी एक बार फिर अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं।

Full View

'पंचायत 3' के ये डायलॉग्स जीत लेंगे दिल (Panchayat Season 3 Best Dialogue)

वहीं, ट्रेलर में कई ऐसे डायलॉग्स भी हैं जो लोगों का दिल जीत रहे हैं। सीरीज के ये डायलॉग्स मीम्स की दुनिया में छाने वाले हैं और यकीनन फैंस इन डायलॉग्स को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में भी जरूर इस्तेमाल करने वाल हैं। पहले डायलॉग की बात करें, तो एक सीन है जिसमें रिंकी सचिव जी को चाय पर चलने के लिए पूछती है। इस बार भी टंकी पर इनका रोमांस देखने को मिलेगा। ऐसे में रिंकी बोलती है टंकी पर चाय पीने जा रहे थे तो हमने सोचा! तो सचिव जी कहते हैं अभी दिन हो रहा है और लोग देखेंगे तो बात बनाने लग जाएंगे। शाम को चल सकते हैं तब अंधेरा भी हो जाएगा। ऐसे में रिंकी चौंक कर बोलती है- ‘अंधेरे में जाकर क्या करेंगे।’ अब उनके इस डायलॉग से पक्का मजेदार मीम्स आने वाले हैं। इसके अलावा इस ट्रेलर में ‘ये तो अलग ही फ्रॉड चल रहा है’, ‘आप लोग तख्तापलट कीजिए सपोर्ट रहेगा’ और ‘देख रहा है बिनोद, प्रधान जी गुस्सा दिखा रहे हैं’ जैसे डायलॉग्स भी फैंस को हंसने पर मजबूर कर देंगे।


कब रिलीज होगी 'पंचायत 3'? (Panchayat Season 3 Release Date)

'पंचायत 3' की रिलीज डेट मेकर्स ने रिवील कर दी है। हाल ही में, प्राइम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर 'पंचायत 3' की रिलीज डेट रिवील की थी। इस पोस्ट में 'पंचायत' के सभी कास्ट नजर आ रहे थे। वहीं कैप्शन में लिखा था- 'पंचायत 3' 29 मई 2024 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। फैंस इस सीरीज का जितनी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, अब देखना यह होगा कि क्या इस बार सीरीज की कहानी दर्शकों का दिल छू पाती है या नहीं।



Tags:    

Similar News