Panchayat 3 प्रहलाद चा यानि Faisal Malik की रियल लाइफ संघर्ष से भरपूर
Panchayat 3 Faisal Malik Biography: पंचायत सीजन 3 में सबकों रूला देने वाले प्रहलाद चा यानि Faisal Malik की रियल लाइफ भी रही हैं काफी स्ट्रगल से भरपूर;
Panchayat Season 3 Prahlad Cha Aka Faisal Malik Biography : पंचायत सीजन 3 रिलीज हो चुकी हैं। और इस बार पंचायत सीजन 3 का गाना हिंद का सितारा जितना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। उसी तरह से फुलेरा गाँव के उप्रधान प्रहलाद चा यानि Faisal Malik का डायलॉग समय से पहले कोई नहीं जाएगा। काफी ज्यादा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बार पंचायत सीजन 3 के यदि हम अहम कलाकार की बात करें जिसने दर्शकों के दिलों में एक अलग छाप छोड़ी हैं। तो वो प्रहलाद चा यानि Faisal Malik का किरदार है। जिनका बेटा शहीद हो जाता है। जिसके बाद वो गम में डूबे रहते हैं। इनके किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया हैं। लेकिन क्या आप पंचायत 3 के प्रहलाद चा यानि फैजल मलिक (Faisal Malik Panchayat) की रियल लाइफ कहानी जानते हैं। नहीं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं।
पंचायत सीजन 3 फैजल मलिक बॉयोग्राफी (Panchayat Season 3 Faisal Malik Biography In Hindi)-
- जन्म की तारीख- 1980 (Faisal Malik Date Of Birth)
- फैजल मलिक उम्र - 44 वर्ष (Faisal Malik Age)
- जन्मस्थल- इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश (Faisal Malik Birth Place)
- शैक्षणिक योग्यता- बीकॉम (Faisal Malik Education)
- फैजल मलिक पत्नी- कुमुद शाही (Faisal Malik Wife)
बता दे कि पंचायत में प्रहलाद चा का किरदार निभाने वाले Faisal Malik की रियल लाइफ स्टोरी काफी ज्यादा संघर्षों से भरी थी। आज भले ही Faisal Malik को उनके किरदार के लिए काफी सरहना मिल रही हो। लेकिन Faisal Malik जब मुंबई आए थे। तो फैसल ने बताया था कि जब वह शुरू में मुंबई आए तो उनका परिवार उन्हें पैसे भेजता था। जब वह मुंबई आए तो उनका परिवार पैसा भेजता तो उन्हें शर्मिंदगी महसूस करने लगे थे। Faisal Malik ने बताया कि वह सड़कों पर रहते थे। स्टेशनों पर सोने के लिए हर रात के 10 रूपए देते थे।
फैजल मलिक कैसे बने एक्टर (Faisal Malik Career)-
बता दे कि सिंगर कैलाश खेर ही थे। जिन्होंने Faisal Malik को सहारा चैनल में पहली नौकरी दिलवाई। जहाँ उन्होंने प्रोमो निर्माता के रूप में जी स्टूडियों में काम किया और यहाँ एडिटिंग भी सीखी। और जब वह अनुराग के सेट पर पहुँचे तो उनको वर्दी पहनने को कहा गया। जहाँ पर उनका एक एक्टर के रूप में जन्म हुआ।
फैजल मलिक मूवी व वेब-सीरीज (Faisal Malik Movie And Web Series)-
पंचायत के अलावा फैजल मलिक (Faisal Malik Panchayat) ब्लैक विडोज, मस्त में रहने का, रिवॉल्वर रानी, मै और चार्ल्स और सात उच्च के सहित कई फिल्मों में नजर आए। इसके अलावा Faisal Malik ने द अमेजिंग रेस, वर्ल्ड्स टफेस्ट ट्रकर और आइस रोड ट्रकर्स डेडलीएस्ट रोड्स सहित इंटरनेशनल टाइटल में भी काम किया है।
फैजल मलिक की पत्नी का क्या नाम है ? (Faisal Malik Wife Name)-
पंचायत सीजन 3 (Panchayat Season 3) के प्रहलाद चा रियल लाइफ में शादीशुदा हैं। और उनकी पत्नी का नाम कुमुद शाही (Faisal Malik Wife) है। जिनसे उनकी मुलाकात पहली बार सहारा चैनल पर हुई थी। जहाँ पर वह काम करते थे।
फैजल मलिक नेटवर्थ (Faisal Malik Net Worth In Hindi)-
पंचायत सीजन 3 के प्रहलाद चा यानि फैजल मलिक के नेटवर्थ की बात करें रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी कुल नेटवर्थ 4 से 5 करोड़ रूपए (Faisal Malik Net Worth In Rupees) के बीच है।